चिंकी मिंकी ने ब्लैक ड्रेस पहन अक्षय कुमार के गाने पर किया शानदार डांस, वायरल हुआ Video

वीडियो में आप देख सकते हैं चिंकी मिंकी यानी कि सुरभि-समृद्धि फिल्म बेल बॉटम में अक्षय कुमार और वाणी कपूर पर फिल्माए गए गाने 'Marjaawaan' पर डांस कर रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
चिंकी मिंकी ने अक्षय कुमार के गाने पर किया डांस
नई दिल्ली:

जुड़वा बहनें चिंकी मिंकी (Chinki-Minki) यानी सुरभि-समृद्धि (Surabhi Samriddhi) इन दिनों इंटरनेट पर खूब छाई हुई हैं. दोनों एक के बाद एक अपने डांस वीडियो फैंस के लिए शेयर कर रही हैं. कुछ ही दिन पहले उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर 'Simple Dimple' सॉन्ग पर जोरदार डांस का वीडियो शेयर किया था और आज चिंकी-मिंकी (Chinki Minki Dance Video) ने फिर से एक डांस वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में भी दोनों बेहद अच्छा और धमाकेदार डांस करती हुई नजर आ रही हैं. 

वीडियो में आप देख सकते हैं कि कितने प्यारे और खूबसूरत अंदाज में चिंकी मिंकी यानी कि सुरभि-समृद्धि दोनों मिलकर फिल्म 'बेल बॉटम' में अक्षय कुमार और वाणी कपूर पर फिल्माए गए गीत 'Marjaawaan' पर डांस कर रही हैं. इस डांस वीडियो में उनके मूव्स देखने लायक हैं. दोनों ने ही इस गाने पर जबरदस्त डांस किया है. वीडियो में चिंकी और मिंकी दोनों ने ब्लैक कलर की एक जैसी ड्रेस पहनी है, जिसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही हैं. चिंकी मिंकी के इस डांसिंग वीडियो और उनके जबरदस्त अंदाज को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. 

हुबहू एक जैसी दिखने वालीं जुड़वा बहनें चिंकी-मिंकी इन दिनों सब टीवी के शो 'हीरो' में नजर आ रही हैं. शो में दोनों स्वीटी और मीठी का किरदार निभा रही हैं. दोनों ने कपिल शर्मा के शो से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस शो ने दोनों बहनों की लाइफ ही बदल दी. इस शो से दोनों को खूब नेम और फेम मिला और कुछ ही समय में जुड़वा बहनें इंटरनेट सेंसेशन बन गईं. सोशल मीडिया पर चिंकी-मिंकी के 7.9 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

Featured Video Of The Day
NDTV NRI PUNJAB SPECIAL INTERVIEW: Trump के आने से अमेरिकी पंजाबी कितने खुश? जानें