चिंकी मिंकी ने हॉलीवुड के गाने पर यूं किया शानदार डांस, वायरल हुआ Video

चिंकी मिंकी यानी सुरभि समृद्धि का यह लेटेस्ट डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
चिंकी मिंकी ने हॉलीवुड के गाने पर यूं किया शानदार डांस, वायरल हुआ Video
चिंकी मिंकी ने शेयर किया डांस वीडियो
नई दिल्ली:

चिंकी मिंकी यानी सुरभि समृद्धि के डांस वीडियो के सोशल मीडिया पर खूब चर्चे होते हैं. दोनों के डांस वीडियो लोगों को इस कदर पसंद आते हैं कि वो तुरंत वायरल हो जाते हैं. 'चिंकी मिंकी' नए-नए गानों पर बेहतरीन डांस वीडियो फैन्स के बीच शेयर करती हैं. अब चिंकी मिंकी यानी सुरभि समृद्धि ने फिर से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों हॉलीवुड के गाने पर जबरदस्त अंदाज में डास करती नजर आ रही हैं. सुरभि समृद्धि के इस वीडियो पर फैन्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.

चिंकी मिंकी यानी सुरभि समृद्धि ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में दोनों हमेशा की तरह एक ही गेटअप में नजर आ रही हैं. वीडियो को अभी तक डेढ़ लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. बता दें कि सुरभि समृद्धि जुड़वा बहनें हैं और 'चिंकी मिंकी' के नाम से मशहूर हैं.

बता दें कि बता दें, सुरभि और समृद्धि सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनके फॉलोअर्स की संख्या लाखों में है. दोनों बहनें हू-ब-हू एक-दूसरे की कॉपी लगती हैं. चिंकी मिंकी के करियर की बात करें तो उन्होंने 'द कपिल शर्मा शो' से अपनी जबरदस्त पहचान बनाई थी. इस शो में दोनों की एक्टिंग को देख कपिल शर्मा और अर्चना पूरन सिंह भी हैरान रह गए थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Supreme Court On Waqf Law: सरकार ने SC से मांगे 7 दिन, तब तक Waqf Board में नहीं होगी कोई नियुक्ति