चिंकी मिंकी ने दिखाया अपना टूटा हुआ दांत, बोलीं- सब कुछ सेम चलता है, लेकिन ये...

चिंकी मिंकी (Chinki Minki) उर्फ सुरभि-समृद्धि (Surabhi Samriddhi) का हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे अपना टूटा हुआ दांत दिखाती नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
चिंकी मिंकी (Chinki Minki) का लेटेस्ट वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

चिंकी मिंकी नाम से मशहूर सुरभि-समृद्धि (Surabhi Samriddhi) सोशल मीडिया पर अपने डांस और फनी वीडियो की वजह से छाई रहती हैं. 'द कपिल शर्मा शो  से सुर्खियां बटोर चुकी दोनों बहनों की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है. दोनों बहनों के खुशमिजाज अंदाज को देख फैंस उनके मुरीद हो गए हैं. हाल ही में दोनों का एक वीडियो सामने आया है जिसे सोशल मीडिया पर खास पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो में दोनों बहने अपना टूटा हुआ दांत दिखाती नजर आ रही हैं. 

चिंकी मिंकी ने दिखाया अपना टूटा हुआ दांत
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि चिंकी मिंकी (Chinki Minki Video) कहती हैं कि 'इतनी ट्यूनिंग अच्छी लगती है सेम पैंट, सेम टॉप, सेम हील्स, सेम वॉच, सेम हेयर स्टाइल, सेम फेस, सेम नेल्स, लेकिन इतनी भी नहीं होनी चाहिए.' जिसके बाद दोनों अपना टूटा हुआ दांत दिखाती हैं. सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो खास पसंद किया जा रहा है. दोनों के चाहने वाले कमेंट कर उनके अंदाज की तारीफ कर रहे हैं. 

पॉपुलर फेस हैं चिंकी मिंकी
बता दें कि सुरभि-समृद्धि के इंस्टाग्राम पर 84 लाख फॉलोअर्स हैं. वे अपने लेटेस्ट पोस्ट के जरिए अपने फैंस का दिल जीत लेती हैं. बता दें कि चिंकी मिंकी (Chinki Minki) फेमस शो द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में आकर लोगों को हैरान कर चुकी हैं. दोनों का डायलॉग "मुझे तो चाहिए, इसका पता नहीं" काफी पसंद किया गया था. बता दें कि दोनों की सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है.

Featured Video Of The Day
Mumbai: Aapla Dawakhana में क्यों नहीं हो रहे Free Test, NDTV की पड़ताल | BMC