सुरभि और समृद्धि मेहरा जुड़वां बहनें हैं, जिन्हें एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में चिंकी मिंकी के नाम से जाना जाता है. ये ट्विन सिस्टर्स अपने सोशल मीडिया वीडियो और टेलीविजन शो में अपनी कॉमिक टाइमिंग और जबरदस्त परफॉर्मेंस के लिए पॉपुलर हैं. चिंकी और मिंकी सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहने वालीं ट्विन सिस्टर्स है. दोनों का मस्ती भरा अंदाज अक्सर इंटरनेट पर धमाल मचाता हुआ नजर आता है. चिंकी और मिंकी एक दूसरे से मस्ती करने का कोई भी मौका नहीं छोड़तीं. ऐसे में अप्रैल फूल का दिन हो और कोई मस्ती ना की जाए ऐसा कैसे हो सकता है.
एक बार फिर चिंकी और मिंकी ने एक दूसरे के साथ मस्ती करते हुए का जबरदस्त वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर अपलोड किया है. दोनों खूबसूरत बहनों का एक दूसरे को अप्रैल फूल बनाने का ये अंदाज देखकर यकीनन आप हंसी से लोटपोट हो जाएंगे. वीडियो में देखा जा सकता है कि चिंकी और मिंकी एक दूसरे के साथ बैलून पासिंग गेम खेल रही हैं. इस गेम में कोई एक गुब्बारे भेज रहा है और दूसरा अपने हाथ से उसे फोड़ रहा है. तीन से चार गुब्बारे तो आसानी से फूटते हुए दिखाई दे रहे हैं, लेकिन चौथा गुब्बारा खेल का नहीं अप्रैल फूल का था. जैसे ही चौथे गुब्बारे पर हाथ मारा उसके अंदर भरा हुआ पानी सीधा दोनों में से किसी एक बहन के ऊपर गिर गया और वे पूरी तरह भीग गईं.
दरअसल चिंकी और मिंकी ने अप्रैल फूल का ये थ्रोबैक वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया है. वीडियो में चिंकी और मिंकी दोनों ही ब्लैक टी शर्ट और ब्लैक टाइट्स पहने हुए दिखाई दे रही हैं. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर करते हुए चिंकी और मिंकी ने कैप्शन में लिखा है, 'अप्रैल फूल बनाया बड़ा मजा आया, हमें पिछले साल का ये वीडियो मिला और इसे पोस्ट करने से हम खुद को रोक नहीं पा रहे हैं. ये देखकर बहुत खुशी हो रही है कि हमने अपना काफी वेट कम कर लिया है'. दोनों बहने इस वीडियो में डिफरेंट हेयर स्टाइल में नजर आ रही हैं, जिस पर कुछ फैंस उन्हें क्यूट बता रहे हैं तो कुछ कह रहे हैं कि ये हेयर स्टाइल उन पर सूट नहीं कर रही है. हालांकि हमेशा की तरह चिंकी-मिंकी पर फैंस प्यार की बरसात करते हुए देखे जा सकते हैं.
ये भी देखें: रणवीर सिंह, अनन्या पांडे और निम्रत कौर समेत कई सेलिब्रिटी एयरपोर्ट पर आए नजर