Chinki-Minki ने सिर पर स्कार्फ बांधे किलर अंदाज में किया ‘ऐ मकारेना’ गाने पर डांस, वायरल हुआ Video

चिंकी-मिंकी (Chinki Minki) का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों बहनें किलर अंदाज में ‘ऐ मकारेना’ गाने पर डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
चिंकी-मिंकी का लेटेस्ट डांस वीडियो हुआ वायरल
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • चिंकी-मिंकी का डांस वीडियो वायरल
  • 'ऐ मकारेना' गाने पर किया शानदार डांस
  • 'द कपिल शर्मा शो' से पॉपुलर हुई थीं चिंकी-मिंकी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

सुरभि-समृद्धि (Surabhi Samriddhi) जुड़वा बहनों की जोड़ी सोशल मीडिया पर बहुत हिट है. इन्हें चिंकी-मिंकी के नाम से भी जाना जाता है. कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा शो' में चिंकी-मिंकी (Chinki Minki) सबसे पहले दिखी थीं, जिसके बाद जुड़वा बहनों की ये जोड़ी काफी मशहूर हो गई थी. चिंकी-मिंकी को आज एक बड़ी संख्या में लोग फॉलो करते हैं. चिंकी-मिंकी (Chinki Minki Video) आए दिन सोशल मीडिया पर अपने डांस वीडियो शेयर करती हैं, जो कि उनके फैन्स द्वारा खूब पसंद किए जाते हैं. चिंकी-मिंकी का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों बहनें किलर अंदाज में डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं.

‘ऐ मकारेना' पर चिंकी-मिंकी (Chinki Minki Dance Video) का शानदार डांस

चिंकी-मिंकी ने अपने इस लेटेस्ट डांस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इसमें वे ‘ऐ मकारेना' गाने पर बड़े ही जबरदस्त तरीके से डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो में चिंकी-मिंकी का लुक भी देखने लायक है. दोनों ने अपने सिर पर स्कार्फ बांध रखी है और ब्लैक शॉर्ट्स, ब्लैक क्रॉप टॉप और हाथ में ग्लव्स पहने डांस कर रही हैं. चिंकी-मिंकी (Chinki Minki Twin Sisters) के डांस वीडियो को अब तक 67 हजार से ज्यादा लाइक्स आ गए हैं. वहीं यूजर्स भी उनके वीडियो पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.

Advertisement

‘द कपिल शर्मा शो' से पॉपुलर हुई थीं चिंकी-मिंकी

चिंकी-मिंकी (Chinki Minki) को पॉपुलैरिटी ‘द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) से हासिल हुई थी. इस शो में आने के बाद जुड़वा बहनों की मानों लाइफ ही बदल गई. अब वे इंटरनेट सेंसेशन हैं और उनके वीडियोज खूब पसंद किए जाते हैं. आज के टाइम में उन्हें सोशल मीडिया पर 7.9 मिलियन लोग फॉलो करते हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Etawah Kathavachak: कथावाचक विवाद के बहाने कौन सेंक रहा सियासी रोटी? NDTV Election Cafe | UP News