बॉयफ्रेंड को लेकर चिंकी-मिंकी में पड़ी दरार, हुआ ब्रेकअप तो दूसरी ने यूं उठाया फायदा...देखें Video

चिंकी-मिंकी का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों बहनों की मस्ती देखने को मिल रही है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
चिंकी-मिंकी का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

जुड़वा बहनें चिंकी-मिंकी की जोड़ी सोशल मीडिया पर हिट है. चिंकी-मिंकी ने कपिल शर्मा के शो पर आकर नाम तो कमाया ही, अब वे सोशल मीडिया पर भी लोगों के बीच काफी पॉपुलर हैं. चिंकी-मिंकी की जोड़ी को एक साथ देखना लोगों को काफी अच्छा लगता है और शायद यही वजह है कि उनके सभी पोस्ट को उनके चाहने वाले खूब पसंद करते हैं. चिंकी-मिंकी का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों बहनों की मस्ती देखने को मिल रही है. जुड़वा बहनों के इस वीडियो पर लोग खूब प्यार बरसा रहे हैं.

बता दें, चिंकी-मिंकी का असली नाम सुरभि समृद्धि है. दोनों जॉइंट रूप से एक ही इंस्टाग्राम अकाउंट चलाती हैं और इस पर अपने वीडियोज पोस्ट करती हैं. चिंकी-मिंकी का जो नया पोस्ट आया है वह काफी मजेदार है. इसमें देखा जा सकता है कि चिंकी-मिंकी में से किसी एक का उनके बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप हो जाता है, जिस पर चिंकी-मिंकी को कहते हुए सुना जा सकता है कि, ‘यार करण कितना हॉट हो गया है...तेरा ब्रेकअप हो गया है ना इससे. चल तू है, मैं हूं...बात तो एक ही है'. इस मजेदार वीडियो पर फैन्स भी कमेंट्स के जरिए अपना प्यार लुटा रहे हैं.

Advertisement

इस वीडियो को कुछ ही देर में 34 हजार से भी ज्यादा लाइक्स आ गए हैं. इसे शेयर करते हुए कैप्शन दिया गया है- ट्विन्स होने के नुकसान...बात एक कैसे हुई?. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘सुरभि समृद्धि आपके वीडियो देखकर दिन बन जाता है'. बता दें, सबसे पहले चिंकी-मिंकी को कपिल शर्मा के शो पर देखा गया था, जहां से दोनों बहनें चर्चा में आई थीं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines: Allu Arjun के घर फेंके टमाटर, की तोड़फोड़, अब क्यों मचा बवाल? | Pushpa 2 | NDTV