Watch Video: Chinki Minki ने ‘एक परदेसी मेरा दिल’ गाने पर किया धमाकेदार Dance, फैन्स बोले- क्या लुक है..

सुरभि-समृद्धि ने (Surabhi Samriddhi) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह डांस वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनका स्टाइलिश अवतार देखने लायक है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
चिंकी-मिंकी ने शेयर किया डांस वीडियो
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
चिंकी-मिंकी ने शेयर किया डांस वीडियो
सोफी चौधरी के गाने पर किया धमाकेदार डांस
'द कपिल शर्मा' शो से जुड़वा बहनों को मिली थी पहचान
नई दिल्ली:

द कपिल शर्मा शो में आने के बाद जुड़वा बहनें चिंकी और मिंकी (Chinki Minki) ने खूब पॉपुलैरिटी हासिल की है. सुरभि और समृद्धि इनके असली नाम हैं. सुरभि और समृद्धि (Surabhi Samriddhi) का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें दोनों बहनें सोफी चौधरी के हिट नंबर ‘एक परदेसी मेरा दिल ले गया' गाने पर डांस करती हुई देखी जा सकती हैं. इस वीडियो में सुरभि-समृद्धि का लुक देखने लायक है. दोनों का स्टाइलिश अंदाज फैन्स का दिल चुरा रहा है.

सुरभि-समृद्धि ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह डांस वीडियो शेयर किया है. दोनों ने एक जैसी रिप्ड जींस डाली है और सर पर हैट लगाया है. दोनों के इस स्टाइलिश अवतार को देख उनके फैन्स खासा इम्प्रेस हो रहे हैं. सुरभि-समृद्धि ने वीडियो के साथ कैप्शन दिया है, “एक परदेसी मेरा दिल ले गया..लेकिन किसका?”. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है कि, ‘क्यूटनेस ओवरलोडेड'. तो वहीं एक और यूजर लिखते हैं, ‘वाह क्या लुक है'. इस तरह से लोग चिंकी-मिंकी (Chinki Minki Video) के वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.

Advertisement

बता दें, सुरभि और समृद्धि (Surabhi Samriddhi) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनके फॉलोअर्स की संख्या लाखों में है. दोनों बहनें हू-ब-हू एक-दूसरे की कॉपी लगती हैं. कई बार तो लोग चिंकी और मिंकी (Chinki Minki Dance) को साथ में देखकर कंफ्यूज हो जाते हैं. वहीं, सुरभि-समृद्धि भी अपने डांस के जरिये फैंस का मनोरंजन करना नहीं भूलतीं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: पाकिस्तानियों को चिह्नित कर भेजा रहा है वापस | Top 25 Headlines Of The Day