'चिंकी मिंकी' ने 'टॉप टकर' सॉन्ग पर बादशाह संग किया डांस, वायरल हुआ डांस Video

'चिंकी मिंकी' (Chinki Minki) यानी सुरभि समृद्धि (Surabhi Samriddhi) और बादशाह (Badshah) का डांस वीडियो खूब देखा जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
'चिंकी मिंकी' (Chinki Minki) का डांस वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

'चिंकी मिंकी' (Chinki Minki) यानी सुरभि समृद्धि (Surabhi Samriddhi) इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचाई हुई हैं. दोनों कभी अपने कॉमेडी वीडियो तो कभी डांस वीडियो के जरिए फैन्स का ध्यान खींचती हैं. 'चिंकी मिंकी' (Chinki Minki) ने अब रैपर बादशाह (Badshah) संग डांस किया है. उनका वीडियो खुद बादशाह ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. बादशाह (Badshah) का हाल ही में  'टॉप टकर' (Top Tucker Song) रिलीज हुआ था. और इसी गाने पर अब उन्होंने 'चिंकी मिंकी' संग डांस किया है.

'चिंकी मिंकी' (Chinki Minki) और बादशाह (Badshah) का यह डांस वीडियो फैन्स को खूब पसंद आ रहा है. वीडियो को अभी तक 2 लाख 82 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. हमेशा की तरह सुरभि समृद्धि (Surabhi Samriddhi) की जोड़ी कमाल की लग रही हैं और उनके डांस मूव्स भी देखने लायक हैं. फैन्स इस वीडियो पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. बता दें कि कुछ दिन पहले ही बादशाह का गाना 'टॉप टकर' रिलीज हुआ. गाने में उनकी जोड़ी उथ सिनेमा की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) संग खूब जमी.

बादशाह (Badshah) का जल्द ही नया गाना 'फ्लाई' शहनाज गिल संग रिलीज होने वाला है. बता दें कि चिंकी मिंकी (Chinki Minki) यानी सुरभि समृद्धि (Surabhi Samriddhi) इन दिनों सब टीवी पर आने वाले शो हीरो में मुख्य भूमिका निभा रही हैं. इस शो में वह स्वीटी और मिठी का किरदार अदा करेंगी. चिंकी मिंकी के करियर की बात करें तो उन्होंने 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) से अपनी जबरदस्त पहचान बनाई थी. इस शो में दोनों की एक्टिंग को देख कपिल शर्मा और अर्चना पूरन सिंह भी हैरान रह गए थे.

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attack: Police ने खोज निकाला सैफ पर हमले में इस्‍तेमाल चाकू का तीसरा टुकड़ा | Mumbai