'चिंकी मिंकी' ने हनी सिंह के गाने 'सईयां जी' पर यूं किया जोरदार डांस, Video ने जीता फैन्स का दिल

'चिंकी मिंकी' (Chinki Minki) यानी सुरभि समृद्धि (Surabhi Samriddhi) का यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
'चिंकी मिंकी' (Chinki Minki) का डांस वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

'चिंकी मिंकी' (Chinki Minki) यानी सुरभि समृद्धि (Surabhi Samriddhi) के सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब चर्चे हैं. दोनों के डांस वीडियो लोगों को इस कदर पसंद आते हैं कि वो तुरंत वायरल हो जाते हैं. 'चिंकी मिंकी' (Chinki Minki) नए-नए गानों पर बेहतरीन डांस वीडियो फैन्स के बीच शेयर करती हैं. इस बार दोनों ने हनी सिंह (Honey Singh) और नुसरत भरूचा (Nusrat Bharucha) के हालिया रिलीज गाने 'सईयां जी' (Saiyaan Ji Song) पर जोरदार डांस किया है, जो खूब देखा जा रहा है.

Mia Khalifa ने किया किसान आंदोलन का सपोर्ट, जानें उनके बारे में अनसुनी बातें....

'चिंकी मिंकी' (Chinki Minki) यानी सुरभि समृद्धि (Surabhi Samriddhi) ने वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो को अभी तक 5 घंटे में ही करीब डेढ़ लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. हमेशा की तरह फैन्स उनके वीडियो पर खूब रिएक्शन दे रहे हैं. यह पहली बार नहीं है जब चिंकी मिंकी ने अपने वीडियो से इस कदर धमाल मचाया हो. इससे पहले भी सुरभि समृद्धि अपने कई वीडियो को लेकर चर्चा में रह चुकी हैं.

करण जौहर ने रिहाना के ट्वीट के जवाब में किया ट्वीट, बोले- हमें किसी को बांटने का मौका नहीं देना चाहिए...

बता दें कि चिंकी मिंकी (Chinki Minki) यानी सुरभि समृद्धि (Surabhi Samriddhi) इन दिनों सब टीवी पर आने वाले शो हीरो में मुख्य भूमिका निभा रही हैं. इस शो में वह स्वीटी और मिठी का किरदार अदा करेंगी. चिंकी मिंकी के करियर की बात करें तो उन्होंने 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) से अपनी जबरदस्त पहचान बनाई थी. इस शो में दोनों की एक्टिंग को देख कपिल शर्मा और अर्चना पूरन सिंह भी हैरान रह गए थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
युद्धविराम से पहले 90 घंटों तक क्या-क्या हुआ?