Chinki Minki ने जींस-टॉप और काला चश्मा पहन किया धमाकेदार डांस, Video हुआ वायरल

‘चिंकी मिंकी' के नाम से मशहूर सुरभि (Surabhi) और समृद्धि (Samriddhi) का यह लेटेस्ट डांस वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
चिंकी मिंकी (Chinki Minki) डांस
नई दिल्ली:

द कपिल शर्मा शो' में आने के बाद जुड़वा बहनें चिंकी और मिंकी (Chinki Minki) ने खूब पॉपुलैरिटी हासिल की है. सुरभि (Surabhi) और समृद्धि (Samriddhi) इनके असली नाम हैं. सुरभि और समृद्धि (Surabhi Samriddhi Dance Video) का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें दोनों बहनें अर्जुन कपूर और रकुलप्रीत सिंह के नए गाने ‘दिल है दीवाना' पर डांस कर रही हैं. वीडियो में जुड़वा बहनें जींस-शर्ट पहने और आंखों पर काला चश्मा लागाये मस्ती में डांस करती दिखाई दे रही हैं. सुरभि-समृद्धि का यह लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है.

सुरभि और समृद्धि (Surabhi Samriddhi Instagram) के इस डांस वीडियो पर फैंस कई सारे कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, “वाह क्या मस्त डांस किया है”. तो वहीं, एक दूसरे यूजर लिखते हैं, “आप दोनों का डांस देखकर दिन बन जाता है”. इस तरह से चिंकी मिंकी के डांस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट्स आ रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया गया है, “बस वाइब को एन्जॉय कर रहे हैं”. सुरभि-समृद्धि (Surabhi Samriddhi) के इस डांस वीडियो पर अभी तक 40 हजार से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.

Advertisement

बता दें, सुरभि और समृद्धि (Surabhi Samriddhi) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनके फॉलोअर्स की संख्या लाखों में है. दोनों बहनें हू-ब-हू एक-दूसरे की कॉपी लगती हैं. कई बार तो लोग  चिंकी और मिंकी (Chinki Minki)  को साथ में देखकर कंफ्यूज हो जाते हैं. वहीं, सुरभि-समृद्धि भी अपने डांस के जरिये फैंस का खूब मनोरंजन करती हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Bihar News: Nitish Kumar को गुलदस्ता देने की होड़ में कई नेता गड्ढे में गिरे