फाइनेंशियल स्ट्रगल के बीच चारु असोपा ने दिखाई बीकानेर में अपने नए घर की झलक, शेयर किया वीडियो तो लोगों ने दिया रिएक्शन...

सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन को तलाक देने के बाद एक्ट्रेस चारू असोपा ने मुंबई छोड़ दिया है और अब उन्होंने फैंस को अपने यूट्यूब चैनल पर नए घर की झलक दिखाई है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सुष्मिता सेन की एक्स भाभी चारू असोपा ने दिखाया नया घर
नई दिल्ली:

टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा ने मुंबई छोड़कर अपने होमटाउन बीकानेर में बेटी जियाना के साथ का रहने का फैसला किया है. वहीं इस दौरान वह ऑनलाइन कपड़े बेचने का काम शुरू कर चुकी हैं, जिनका बीते दिनों वीडियो वायरल हुआ था. इसी बीच अपने फैंस के लिए एक्ट्रेस ने यूट्यूब पर नया ब्लॉग शेयर किया, जिसमें उन्होंने बीकानेर में अपने नए घर की झलक दिखाई है, जो उन्होंने खुद खरीदा है. इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और उन्हें बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में दो मंजिला घर की झलक देखने को मिली है, जिस पर अभी काम चल रहा है. 

चारू असोपा ने अपने घर की झलक यूट्यूब पर दिखाई, जिसमें वर्कर्स घर पर काम करते हुए नजर आ रहे हैं. एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि वह बेटी का कमरा और एक प्लेरुम बनवा रही हैं. वहीं एक्ट्रेस ने यह भी ख्वाहिश जाहिर की कंस्ट्रक्शन का काम खत्म होने के बाद वह अक्षय तृतीया पर अपने नए घर में शिफ्ट होने की सोच रही हैं. 

हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा था, मैं राजस्थान में अपने होमटाउन बीकानेर में शिफ्ट हो गई हूं. मैंने मुंबई अभी के लिए छोड़ दिया है और अपने पेरेंट्स के साथ रह रही हूं. एक महीने से ज्यादा हो गया है मुझे और जियाना को यहां रहते हुए. मुंबई में रहना आसान नही है. इसके लिए पैसा चाहिए. 1 से डेढ लाख का खर्चा किराया और बाकी सब में महीने का मेरे लिए आसान नही है. बाकी मैं नैनी के साथ जियाना को छोड़ नहीं सकती हूं. मैं नायगांव (मुंबई) में शूटिंग कर रही होती हूं, जो मेरे लिए काफी मुश्किल हो रहा था. अपने घर वापस आना और नई चीज शुरू करना प्लान्ड था. यह जल्दबाजी का फैसला नहीं है. 

गौरतलब है कि हाल ही में चारू असोपा ने यह भी बताया कि एक्स हस्बैंड राजीव सेन को उन्होंने मुंबई छोड़ने से पहले मैसेज करके बताया था और अपने प्लान्स के बारे में भी कहा था. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा था कि वह अपनी बेटी से बीकानेर में आकर मिल सकते हैं.  

Featured Video Of The Day
Online Gaming Bill 2025 का असर, Team India की Jersey पर अब नहीं दिखेगा 'DREAM 11'