नीली आंखों वाली लड़की के नाम से मशहूर थी स्वाभिमान की मेधा हेगड़े, फोटो देख हैरान हुए फैन्स

चन्ना रूपारेल एक समय में टीवी की लोकप्रिय स्टार रही हैं. 80 के दशक के अंत और 90 के दशक की शुरुआत में वह टीवी शो में नजर आई थीं. चन्ना ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो चुनौती से की.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
टीवी एक्ट्रेस चन्ना रूपारेल
नई दिल्ली:

चन्ना रूपारेल एक समय में टीवी की लोकप्रिय स्टार रही हैं. 1980 के दशक के अंत और 1990 के दशक की शुरुआत में वह टीवी शो में नजर आई थीं. मुंबई में पली बढ़ी चन्ना रूपारेल ने सिक्का नगर के द मॉडर्न स्कूल से शिक्षा ली. इसके बाद उन्होंने छोटे पर्दे पर अपना करियर शुरू करने से पहले लाला राजपतराय कॉलेज में अपनी आगे की पढ़ाई की. बी-टाउन में पली बढ़ीं चन्ना रूपारेल ने बहुत कम उम्र में एक्ट्रेस बनने के बारे में सोचा और अपने इस सपने को पूरा करने में लग गईं. 

Featured Video Of The Day
Owaisi और PK ने बढ़ाई महागठबंधन की टेंशन! सीमांचल में किसका खेल खत्म? | Bihar Election 2025