चंद्रकांता की शिखा स्वरूप की PHOTO वायरल, 27 साल में इतनी बदल गई हैं एक्ट्रेस, फैंस बोले- ये वही राजकुमारी है?

शिखा स्वरूप जिस वक्त पर्दे से अचानक गायब हुईं उस वक्त वो अपने करियर की पीक पर थीं. छोटे से लेकर बड़े पर्दे तक उन्हें खूब पसंद किया जा रहा था. शिखा स्वरूप ने टीवी पर दूसरी पारी शुरू की, जिसके बाद फिर वो अलग अलग हस्तियों के साथ दिखाईं दीं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
चंद्रकांता की शिखा स्वरूप की PHOTO वायरल, 27 साल में इतनी बदल गई हैं एक्ट्रेस, फैंस बोले- ये वही राजकुमारी है?
चंद्रकांता यानी शिखा स्वरुप का बदल गया है लुक
नई दिल्ली:

90 के दशक में टीवी पर आने वाला राजसी शो चंद्रकांता याद है आपको. देवकी नंदन खत्री की नॉवेल पर आधारित ये शो फैंटसी से भरपूर था, जिसमें दो राजाओं के बीच जंग थी दुनिया की सबसे खूबसूरत राजकुमारी चंद्रकांता को हासिल करने की. दो राज्यों की आपसी दुश्मनी पर मोहब्बत की जीत की ये कहानी टीवी पर खूब पसंद की गईं. उस खूबसूरत और हिम्मतवाली राजकुमारी का किरदार अदा किया था उस वक्त की जानी मानी एक्ट्रेस शिखा स्वरूप ने, जो टाइटल रोल में दिखीं और खूब पसंद भी की गईं.

शिखा स्वरूप जिस वक्त पर्दे से अचानक गायब हुईं उस वक्त वो अपने करियर की पीक पर थीं. छोटे से लेकर बड़े पर्दे तक उन्हें खूब पसंद किया जा रहा था. शिखा स्वरूप ने टीवी पर दूसरी पारी शुरू की, जिसके बाद फिर वो अलग अलग हस्तियों के साथ दिखाईं दीं. जिस वक्त शिखा स्वरूप अपने करियर में बुलंदियां छू रही थीं, उस वक्त 5 फीट 11 इंच की वो इकलौती नामी एक्ट्रेस थीं. चंद्रकांता को पर्दे से गए हुए 27 साल बीत चुके हैं. शिखा स्वरूप अब भी उतनी ही फिट, छरहरी और चार्मिंग नजर आती हैं.

Advertisement

मॉडलिंग से करियर शुरू करने वाली शिखा स्वरूप ने 1998 में फेमिना मिस इंडिया इंटरनेशनल का खिताब अपने नाम कर लिया था. तकरीबन 11 या इससे ज्यादा फिल्मों में भी उन्होंने काम किया. बताया जाता है कि किसी बीमारी के चलते उन्हें करियर से ब्रेक लेना पड़ा और फिर खबर आई कि उन्होंने आर्मी पायलट राजीव लाल से शादी कर घर बसा लिया है, लेकिन उनकी शादी भी ज्यादा दिन नहीं चली. जिसके बाद शिखा स्वरूप ने फिर ग्लैमर वर्ल्ड में वापसी की. दूसरी पारी में फिर चंद्रकांता ही उनका सहारा बनी. कहानी चंद्रकांता की सीरियल में वो एक बार  फिर चंद्रकांता के रोल में ही दिखाई दीं और रामायण में उन्हें कैकेयी का रोल करने का मौका भी मिला.

Advertisement

ये भी देखें: मैचिंग पैंट के साथ पेयर किए गए बैंड्यू में शानदार दिखीं दिशा पाटनी

Featured Video Of The Day
Top Headlines | India 4th Largest Economy | PM Modi | Mann Ki Baat | Delhi Rain