अन्नू कपूर की अंताक्षरी में होस्ट हुआ करती थीं 'चंद्रकांता' की ये एक्ट्रेस, 29 साल बाद बदला दुर्गा जसराज का लुक कर देगा हैरान

साल 1994 में आए हिस्टोरिकल शो चंद्रकांता (Chandrakanta) की एक्ट्रेस दुर्गा जसराज तो आपको याद होंगी, लेकिन 29 सालों बाद दुर्गा अब कैसी दिखने लगी हैं और क्या करती हैं आइए हम आपको बताते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
चंद्रकांता एक्ट्रेस दुर्गा जसराज का 29 साल में बदला लुक
नई दिल्ली:

टेलीविजन के मशहूर शो चंद्रकांता में रानी कलावती की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस दुर्गा जसराज तो आपको याद ही होंगी, जिन्होंने अपनी बेहतरीन एक्टिंग स्किल से इस रोल में जान भर दी थी. लेकिन इतने सालों बाद दुर्गा जसराज अब कैसी दिखती हैं और क्या करती हैं, इसे लेकर अगर आपके मन में भी सवाल है तो चलिए आज हम आपको दिखाते हैं दुर्गा जसराज की लेटेस्ट तस्वीरें जिसमें उनके लुक को देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे की रानी कलावती अब कितनी बदल गई हैं. 

इस तस्वीर को जरा गौर से देखिए, ये तस्वीर किसी और की नहीं बल्कि चंद्रकांता की फेमस एक्ट्रेस रही रानी कलावती की है.

टीवी शोज करने के अलावा दुर्गा जसराज क्लासिकल सिंगिंग भी करती हैं. कुछ समय पहले उन्होंने राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू से खास मुलाकात भी की थी, जहां उन्हें और उनके पिता स्व. पंडित जसराज को सम्मानित किया गया था. सोशल मीडिया पर दुर्गा जसराज की कई सारी तस्वीरें मौजूद हैं. L आपको बता दें कि अन्नू कपूर के मोस्ट पॉपुलर शो अंताक्षरी में दुर्गा जसराज होस्ट  हुआ करती थीं 

 दुर्गा जसराज का जन्म 12 सितंबर 1966 को मुंबई में हुआ था और बहुत कम उम्र में उन्होंने अपने पिता से शास्त्रीय संगीत की शिक्षा हासिल की. दुर्गा खुद एक्टर होने के साथ ही प्रोड्यूसर भी हैं. 

Advertisement

अपने एक्टिंग करियर में दुर्गा ने चंद्रकांता के अलावा आजा मेरी जान, युग, महाभारत कथा, क्या हादसा क्या हकीकत, जलसा, हातिमताई, जमला हो जमला जैसी फिल्में और टीवी शो में भी काम किया है.

Featured Video Of The Day
Sansad मार्ग थाने में दोनों दलों ने एक-दूसरे के ख़िलाफ़ शिकायत दी | News Headquarter | Congress