चंद्रगुप्त मौर्य के 'चाणक्य' मनीष वाधवा रियल लाइफ में हैं बेहद स्टाइलिश, सूट-बूट में तस्वीरें देख फैंस भी बोले- वाह...

'चाणक्य' यानी कि मनीष रियल लाइफ में कैसे दिखते हैं फैंस को ये जानने का काफी उत्साह रहता है तो चलिए जानते हैं कि 'चाणक्य' यानी कि मनीष वाधवा का कैसा लाइफस्टाइल है

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
चंद्रगुप्त मौर्य के 'चाणक्य' मनीष वाधवा रियल लाइफ में हैं बेहद स्टाइलिश
नई दिल्ली:

चंद्रगुप्त मौर्य सीरियल के लगभग सभी किरदारों ने जमकर वाहवाही लूट थी. वहीं सीरियल में 'चाणक्य' खास लाइमलाइट में थे. वैसे तो 'चाणक्य' का किरदार कई लोगों ने निभाया है, लेकिन मनीष वाधवा का किरदार लोगों को खास पसंद आया. मनीष ने इस सीरियल से जमकर वाहवाही लूट. सोशल मीडिया पर मनीष के 'चाणक्य' के किरदार के आज भी कई वीडियो वायरल होते हैं. इन तस्वीरों को देख आप भी उन्हें पहचान नहीं पाएंगे कि मनीष रियल लाइफ में इतने स्टाइलिश हैं.

सूट-बूट में देख फैंस ने की तारीफ 
'चाणक्य' यानी कि मनीष रियल लाइफ में कैसे दिखते हैं फैंस को ये जानने का काफी उत्साह रहता है तो चलिए जानते हैं कि 'चाणक्य' यानी कि मनीष वाधवा का कैसा लाइफस्टाइल है. हाल ही में सोशल मीडिया उनकी कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में फैंस जमकर उनके अंदाज की तारीफ कर रहे हैं. सूट-बूट में मनीष को पहचान पाना भी मुश्किल है. एक फैन ने कमेंट करते हुए कहा-वाह क्या बात है. तो वहीं दूसरे फैन ने कमेंट करते हुए कहा- यकीन नहीं होता आप कितने स्टाइलिश हैं.

कई बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर चुके हैं मनीष
काम की बात करें तो मनीष ने कई सीरियल्स किए हैं. 'आम्रपाली' से करियर की शुरुआत करने के बाद वे 'देवों के देव महादेव', 'सिया के राम', 'पेशवा बाजीराव', 'नागार्जुन', जैसे कई बड़े सीरियल्स में नजर आ चुके हैं, लेकिन मनीष वाधवा को खास पॉपुलेरिटी 'चंद्रगुप्त मौर्य' सीरियल से मिली है. 

Featured Video Of The Day
Where Is Imran Khan: क्या Adiala Jail में मौत हो गई? Sisters Assaulted का सच! | Siddharth Prakash