बिग बॉस 18 का फिनाले (Bigg Boss 18 Finale) 10 दिन दूर है, जिसके चलते 9 फाइनलिस्ट करणवीर मेहरा, शिल्पा शिरोड़कर, रजत दलाल, विवियन डिसेना, चुम दरंग, ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा, चाहत पांडे और श्रुतिका अर्जुन एड़ी चोटी का जोर लगाते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि इससे पहले फैमिली वीक देखने को मिला, जिसमें घरवालों की फैमिली अन्य कंटेस्टेंट पर वार करते हुए नजर आए. हालांकि जिसने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी वह थीं चाहत पांडे (Chahat Pandey Enagement) और उनकी मम्मी, जिन्होंने अविनाश मिश्रा के खिलाफ काफी कुछ कहा. वहीं वीकेंड का वार में सलमान खान ने एक फोटो दिखाया, जिसमें चाहत पांडे के बॉयफ्रेंड के साथ 5 साल की एनिवर्सरी मनाने की बात कही गई. हालांकि एक्ट्रेस ने इसे झुठलाया.
इतना ही नहीं चाहत पांडे (Chahat Pandey Mother) ने अपनी मां की कसम भी खाई. वहीं मां ने भी बिग बॉस के मेकर्स को चुनौती दी कि वह 21 लाख रुपए देंगी अगर वह चाहत पांडे के बॉयफ्रेंड की तस्वीर या सबूत दिखा देंगे. लेकिन हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बिग बॉस 18 के घर में चाहत पांडे खुद अपनी सगाई की रिंक को फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रही हैं.
वीडियो में चाहत पांडे (Chahat Pandey Video) इशारों इशारों में अपनी सगाई की अंगूठी को फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं. कशिश कपूर के साथ डाइनिंग टेबल पर बैठी चाहत हिंट देते हुए कहती हैं कि उनका बॉयफ्रेंड क्यूट है. आगे वह कहती हैं कि उन्होंने जानबूझकर ये बात बोली है क्योंकि उनका अपने रिश्ते पर बोलने का मन हुआ. इसके बाद वह अपनी अंगूठी की ओर इशारा करती हुई नजर आती हैं.
इस वीडियो को देखकर लोगों ने रिएक्शन देना शुरू कर दिया है. एक यूजर ने लिखा, भई उसने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि कशिश उन्हें अविनाश के नाम से चिढ़ा रही थी. आखिर में उन्होंने इसे मजाक कहा..पूरा क्लिप डालो, दूसरे यूजर ने लिखा, अब बोलो बहुत सति सावित्री है चाहत. तीसरे यूजर ने लिखा, मजाक कर रही है चाहत क्योंकि कशिश उस समय अविनाश का नाम लेकर उसे परेशान कर रही थी.