Celebrity MasterChef: 'इसे तो कोई फ्री में भी ना खाए', इस कंटेस्टेंट का खाना देख बिगड़ा शेफ विकास खन्ना का मूड

सेलेब्स कुकिंग कंपटीशन रियलिटी शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ और भी रोमांचक होता जा रहा है. किचन में मौजूद सभी सेलेब्स कंटेस्टेंट्स के बीच स्वादिष्ट खाना बनाने के लिए कड़ी टक्कर देखी जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आयशा जुल्का की डिश पर जजेज ने किया रूड कमेंट
नई दिल्ली:

सेलेब्स कुकिंग कंपटीशन रियलिटी शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ और भी रोमांचक होता जा रहा है. किचन में मौजूद सभी सेलेब्स कंटेस्टेंट्स के बीच स्वादिष्ट खाना बनाने के लिए कड़ी टक्कर देखी जा रही है. ऐसे में इन सभी सेलेब्स कंटेस्टेंट्स के बीच नोक-झोंक भी हो रही है. वहीं शो के जज अपने चैलेंज से कंटेस्टेंट्स को बड़ी चुनौती दे रहे हैं. ऐसे में कंटेंस्टेंट्स के पास जज को लुभाने के लिए स्वादिष्ट खाना बनाने के अलावा कोई चारा नहीं है. इस बार जजों का चैलेंज थोड़ा टफ है. जज ने कंटेस्टेंट्स को एक बार फिर दो टीमों में बांट दिया और उन्हें अपनी डिशेज को थिएटर में बेचने को कहा है. एक्ट्रेस कंटेस्टेंट आयशा जुल्का की डिश देख जज विकास खन्ना का मूड खराब हो जाता है.

कंटेस्टेंट्स को मिला बड़ा चैलेंज

विकास खन्ना ने आयशा जुल्का की डिश को लेकर कहा है कि इसे तो कोई फ्री में भी नहीं खाएगा. शो का नया प्रोमो जारी किया गया है. इसमें विकास खन्ना को कंटेस्टेंट्स को नया चैलेंज देते देखा जा रहा है. विकास खन्ना कह रहे हैं कि दो ग्रुप में बटी टीमों को मास्टरशेफ स्टाइल में खाना बनाना है. इन डिश को खाने के लिए दर्शक मास्टरशेफ करंसी का इस्तेमाल कर सकेंगे. वहीं, प्रोमो में कंटेस्टेंट ऊषा नंदकर्णी कहती हैं, 'इनका चैलेंज, हमारी टेंशन'. विकास खन्ना के चैलेंज को स्वीकार कर सभी खाना बनाना शुरू कर देते हैं. तभी घर की दो कंटेस्टेंट में नोक-झोक हो जाती है.

'इसे तो कोई फ्री में भी नहीं खाएगा'

दरअसल, जब कंटेस्टेंट्स टास्क को पूरा करने में फेल हो जाते हैं, तो किचन में घमासान हो जाता है. निक्की तंबोली, तेजस्वी प्रकाश से कहती हैं चॉकलेट के ज्यादा पकने से सब कुछ खराब हो गया है, इतना सुन तेजस्वी का पारा हाई हो जाता है और वह चॉकलेट फेंकने लगती हैं. इतने में गौरव खन्ना कहते हैं कि इसे तो निक्की ने ही रखा था, लेकिन निक्की मना कर देती हैं और इस पर तेजस्वी का फिर पारा हाई हो जाता है. इसके बाद किचन में माहौल गरमा जाता है. इधर जज विकास खन्ना और रणवीर बरार डिश को टेस्ट करने जाते हैं. रणवीर ने आयशा की डिश देखी और उनसे पूछा कि इसके लिए आप पैसे ले रहे हैं या फ्री में? आयशा कहती हैं फ्री में. इतने में विकास खन्ना कहते हैं, इसे तो कोई फ्री में भी नहीं खाएगा. विकास खन्ना के जवाब से आयशा निराश हो जाती हैं.


 

Featured Video Of The Day
Top Headlines of the Day: Air India पर भड़के Shivraj Singh Chouhan | Champions Trophy में IND vs PAK