Celebrity MasterChef के होली स्पेशल एपिसोड में नजर नहीं आएगी ये कंटेस्टेंट, पढ़ें अपडेट

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा स्ट्रीम किए जाने वाले शो में से एक बन गया है, लेकिन हाल ही में होली स्पेशल एपिसोड को लेकर एक खबर सामने आई है, जिसमें एक टॉप कंटेस्टेंट शो का हिस्सा नहीं बनेंगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सेलेब्रिटी मास्टरशेफ के होली स्पेशल एपिसोड में नजर नहीं आएंगी ये कंटेस्टेंट
नई दिल्ली:

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ टीवी के सबसे फेमस कुकिंग रियलिटी शो में से एक है, जिसने दर्शकों को स्क्रीन से बांधे रखा है. यह शो अपनी कुकिंग स्किल और कॉमेडी के लिए जाना जाता है. टीवी पर शो को ज्यादा टीआरपी तो नहीं मिल रही है. लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इसने जबरदस्त पॉपुलैरिटी हासिल की है. दर्शक भी इस शो को ओटीटी पर देखना खूब पसंद करते हैं. लेकिन इस शो को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है, जिसमें कहा जा रहा है कि होली स्पेशल एपिसोड में शो की टॉप कंटेस्टेंट में से एक नजर नहीं आएंगी. तो, क्या वह शो से बाहर हो गई है आइए जानते हैं.

होली स्पेशल शो में नजर नहीं आएगी ये कंटेस्टेंट

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में दीपिका कक्कड़ शो की सबसे मजबूत कंटेस्टेंट में से एक हैं. जो लाखों दिलों पर राज करती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दीपिका कक्कड़ होली स्पेशल एपिसोड को मिस कर देंगी. हालांकि, यह खबर उनके फैंस को परेशान कर सकती है, क्योंकि लंबे समय के बाद उनकी टीवी स्क्रीन पर वापसी को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड थे. लेकिन होली सेलिब्रेशन में उनकी गैरमौजूदगी से फैंस को खासी निराशा है.

इस वजह से शो को करेंगी मिस

दीपिका कक्कड़ के पति शोएब इब्राहिम ने अपने ब्लॉग में हाल ही में इस बात का जिक्र किया था कि उनकी कंधे में तेज दर्द हो रहा हैं. मेडिकल टेस्ट के बाद पता चला कि दीपिका की पुरानी चोट का दर्द वापस आ गया है और डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी हैं. ऐसे में कहा जा रहा है कि दीपिका होली स्पेशल एपिसोड को मिस करेंगी.

Advertisement

बता दें कि सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में चंदन प्रभाकर बाहर होने वाले पहले कंटेस्टेंट बने थे. वहीं, आयशा जुल्का वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में शो में शामिल हुई, जो कुछ ही एपिसोड के बाद इविक्ट हो गईं. हाल ही में अभिजीत सावंत भी इस शो से बाहर हुए हो गए हैं. वहीं कहा जा रहा है कि गौरव खन्ना, तेजस्वी प्रकाश, राजीव अदातिया, निक्की तंबोली, फैसल शेख टॉप 5 फाइनलिस्ट हैं, जो फिनाले की रेस में एक-दूसरे का सामना करेंगे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Baba Bageshwar के भगवा-ए-हिंद के बाद Congress के Udit Raj ये बोलकर फंसे
Topics mentioned in this article