दिल्ली या मुंबई? कहां की चाट है बेस्ट, सेलेब्रिटी मास्टरशेफ के नए प्रोमो में सेलेब्स के बीच हुई नोकझोंक

सेलेब्रिटी मास्टरशेफ में दिल्ली बनाम मुंबई चाट पर कंटेस्टेंट के बीच नोकझोंक देखने को मिली है, जिसकी झलक सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सेलेब्रिटी मास्टरशेफ का नया प्रोमो आया सामने
नई दिल्ली:

चाट का शौकीन तो हर कोई है. लेकिन जब दो शहरों की चाट पर बहस छिड़ जाए तो कौन जीतेगा. यह जानना दिलचस्प होता है. ऐसा ही कुछ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के सेलेब्रिटी मास्टरशेफ में देखने को मिला. जहां मशहूर शेफ कुनाल कपूर के साथ शेफ रणवीर बरार और एंटरटेनमेंट क्वीन फराह खान के साथ मिलकर कुकिंग मुकाबला कंटेस्टेंट को देते हुए नजर आने वाले हैं. इसी बीच दिल्ली और मुंबई की चाट को लेकर बहस के बीच अक्सर देखने को मिलती है. अब यह दोस्ताना लड़ाई सेलेब्रिटी मास्टरशेफ के किचन में देखने को मिला है, जिसका प्रोमो वायरल हो रहा है. 

दरअसल, सेट पर चाट को लेकर जमकर बहस होती नजर आ रही है, जहां हर कोई अपने पसंदीदा शहर की चाट के पक्ष में खड़ा है. शेफ कुनाल कपूर का दावा है कि "दिल्ली की चाट बेस्ट है!" इस पर उषा ताई तुरंत चुनौती देती हैं और कहती हैं, "मुंबई की चाट जैसी कहीं नहीं मिलती." गौरव खन्ना भी शेफ कुनाल का समर्थन करते हुए मुस्कुराते हुए कहते हैं, "दिल्ली की चाट ही सबसे स्वादिष्ट है!" और उषा ताई की टांग खींचते हुए यह भी कहते हैं, "उषा ताई को असली चाट का स्वाद ही नहीं पता!" फैसल शेख भी अपनी हाजिरजवाबी दिखाते हुए कहते हैं, "मुंबई की चाट ने सबकी वाट लगा दी!" जैसे-जैसे दिल्ली स्पाइस चैलेंज आगे बढ़ता है, सेलेब्स के वन-लाइनर्स और मज़ेदार तकरार से किचन का माहौल और भी चटपटा हो जाता है. अब देखने वाली बात ये होगी कि प्रतियोगी दिल्ली स्पाइस चैलेंज में अपनी खास चाट बनाकर कैसे स्वाद का जादू बिखेरते हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि लेटेस्ट एपिसोड में तेजस्वी प्रकाश, फैसु, निक्की तंबोली, उषा ताई, गौरव खन्ना और दीपिका कक्कड़ नजर आ रहे हैं. जबकि मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तेजस्वी प्रकाश, निक्की तंबोली, गौरव खन्ना, मिस्टर फैसु और राजीव अदतिया टॉप 5 में पहुंच गए हैं. इसी के चलते कहा जा रहा है कि गौरव खन्ना सेलिब्रिटी मास्टरशेफ सीजन 1 के विजेता बन गए हैं. उन्होंने आखिरी चैलेंज में शेफ रणवीर बरार की खास डिश, 'दक्षिण एक्सप्रेस' में बेहतरीन परफॉर्म किया, जिससे उन्हें यह ट्रॉफी मिली है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi News: 2 Crore का Term Insurance लेने के लिए पिता ने कैसे बेटे की मौत की झूठी कहानी गढ़ी?