सेलेब्रिटी मास्टर शेफ में हो रही है पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री, जानी-मानी एक्ट्रेस अब टीवी पर चलाएंगी करछी

सोनी पर शुरू हुए सेलेब्रिटी मास्टर शेफ में अब मेकर्स नया ट्विस्ट लाने को तैयार हैं. खबर है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस की एंट्री होने वाली है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सेलेब्रिटी मास्टर शेफ में पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री
नई दिल्ली:

Celebrity MasterChef अपने दिलचस्प कॉन्सेप्ट और उससे भी ज्यादा दिलचस्प कंटेस्टेंट्स के साथ - दर्शकों को खूब इंप्रेस कर रहा है. मेकर्स आने वाले एपिसोड में एंटरटेनमेंट का लेवल बढ़ाने के लिए हर कोशिश कर रहे हैं. इस शो में मशहूर हस्तियां अपना कुकिंग स्किल दिखा रही हैं और जजों को इंप्रेस करने के लिए एक से बढ़कर एक डिश बना कर किचन में मुकाबला कर रही हैं. इस शो को फिल्म मेकर फराह खान, मशहूर शेफ विकास खन्ना और रणवीर बरार के साथ जज कर रही हैं. शो में सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. एक्साइटमेंट को और बढ़ाते हुए ताजा चर्चा यह है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस आयशा जुल्का वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर शो में शामिल होंगी. जी हां आपने सही पढ़ा. शो से जुड़े एक करीबी सोर्स ने कन्फर्म किया है कि वह इस सीजन की पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री होंगी जो प्रतियोगिता में नए मोड़ लाएंगी.

आयशा को जो जीता वही सिकंदर, खिलाड़ी, सोचा ना था और उमराव जान जैसी फिल्मों में उनके किरदारों के लिए जाना जाता है. वह 2022 में हश हश और 2023 में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर हैप्पी फैमिली: कंडीशन्स अप्लाई में नजर आईं.

शो से जुड़े एक सोर्स ने बताया कि शुरुआत में उन्हें शो में शामिल होने के लिए कॉन्टैक्ट किया गया था. "वह शो में शामिल होने के लिए एक्साइटेड थीं और जब मेकर्स ने किसी नए चेहरे के शामिल होने की संभावना पर चर्चा की, तो उन्होंने उनसे फिर से बात की गई. इस बार कॉन्ट्रैक्ट तुरंत तय हो गया और उन्होंने तुरंत शूटिंग शुरू कर दी. सीजन शानदार तरीके से आकार ले रहा है और आयशा की मौजूदगी शो को एक नया आयाम देगी."

Advertisement

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के हालिया एपिसोड की बात करें तो दीपिका कक्कड़, तेजस्वी प्रकाश, निक्की तंबोली, फैसल शेख, राजीव अदातिया और गौरव खन्ना ने इम्युनिटी पिन चैलेंज के लिए मुकाबला किया. खैर, टास्क दो घंटे के अंदर शेफ विकास खन्ना की खास डिश ब्रह्माण्ड को फिर से बनाना था. कॉम्पिटीशन काफी मुश्किल था और गौरव खन्ना, तेजस्वी प्रकाश और दीपिका कक्कड़ सबसे मजबूत दावेदार के रूप में उभरे जिन्होंने अपनी डिश से सभी को खुश कर दिया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Malta: New Hotspot For Bollywood & Indian Billionaires? Powerful Passport |European Union|Income Tax