TMKOC: गोकुलधाम सोसाइटी में जश्न का माहौल, पोपटलाल की सफलता पर जमकर होगी पार्टी

TMKOC: मशहूर टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' सालों से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करता आ रहा है. इस शो के हर एपिसोड में दर्शकों को ठहाके लगाने का मौका मिलता है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के अगले एपिसोड में होगा धमाल
नई दिल्ली:

TMKOC: मशहूर टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' सालों से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करता आ रहा है. इस शो के हर एपिसोड में दर्शकों को ठहाके लगाने का मौका मिलता है. शो के आगामी एपिसोड में भी ऐसा ही होने वाला है. मिशन काला कौआ की सफलता से ना सिर्फ पोपटलाल, जेठालाल और अन्य गोकुलधामवासी खुश हुए हैं, बल्कि उनकी इस सफलता का आनंद जगह-जगह छाया हुआ है. गोकुलधाम सोसाइटी में सभी सदस्य जैसे मानो कोई उत्सव की ही तैयारी कर रहे हैं. उन्हें पोपटलाल के इस धैर्य और साहस पर बहुत गर्व है. गोकुलधामवासी पोपटलाल के साथ रिसोर्ट पर जाकर पार्टी करना चाहते हैं.

पार्टी का नाम सुनते ही सोढ़ी की आंखे चमक उठती हैं. वह अन्य पुरुष मंडल के साथ रिसोर्ट में एक शानदार पार्टी की प्लानिंग कर रहे हैं. वही दूसरी ओर पोपटलाल के बॉस और तूफान एक्सप्रेस के संपादक भी पोपटलाल के मिशन की सफलता पर उन्हें बधाइयां दे रहे हैं. इतना ही नहीं, वह पोपटलाल के लिए कुछ खास तौफा भी प्लान कर रहे हैं.

गोकुलधाम सोसाइटी के पुरुष मंडल और अन्य सदस्य पोपटलाल के साथ जश्न मनाने रिसोर्ट के लिए रवाना हो चुके हैं. वहीं, तूफान एक्सप्रेस के संपादक भी पोपटलाल के लिए कोई सरप्राइज प्लान कर रहे हैं. आखिरकार क्या होगा यह सरप्राइज? क्या पोपटलाल को कोई प्रमोशन मिलने वाला है या उन्हें कोई बड़े पुरस्कार के साथ सन्मानित किया जायेगा?
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Israel Hamas War: Donald Trump ने एक बार फिर क्यों इतनी बुरी तरह से धमकाया हमास को | NDTV Duniya
Topics mentioned in this article