जी टीवी के पॉपुलर सीरियल हम पांच में स्वीटी माथुर का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस राखी विजान टेलीविजन इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम है. विद्या बालन को पहचान दिलाने वाली सीरियल हम पांच ने राखी के करियर को भी दिशा दिया. हालांकि, राखी विजन ने अपने करियर की शुरुआत देख भाई देख टीवी शो से किया था. सीरियल के साथ-साथ एक्ट्रेस कई बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आईं. हालांकि, उनकी पर्सनल लाइफ उतार-चढ़ाव से भरा रहा. फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन के भाई राजीव टंडन संग उनकी शादी लंबे समय तक नहीं टिक पाई. पर्सनल लाइफ के उतार-चढ़ाव से एक्ट्रेस का प्रोफेशनल लाइफ भी प्रभावित हुआ.
टीवी इंडस्ट्री का पॉपुलर चेहरा
'हम पांच' में स्वीटी माथुर के किरदार ने राखी विजन को एक अलग पहचान दिलाई. इसके बाद एक्ट्रेस कई और पॉपुलर टीवी शोज में नजर आईं. 'हम पांच' और 'देख भाई देख' के अलावा राखी 'बनेगी अपनी बात', 'तहकीकात', 'सिनसिनाटी बबलाबू', 'मिस्टर मिन्टू', 'हम आपके हैं वो', 'हिना', 'हेरा फेरी', 'प्रोफेशर प्यारेलाल', 'हम हैं दिलवाले', 'जस्सी जैसा कोई नहीं', 'बिग बॉस 2', 'गीत हुई सबसे पराई', 'मिसेज कौशिक की पांच बहुएं', 'मधुबाला एक इश्क एक जुनून', 'सजन रे फिर झूठ मत बोल', 'नागिन 4' और 'तेरा क्या होगा आलिया' जैसे टीवी शोज में नजर आ चुकी है. टीवी के साथ-साथ राखी विजन ने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. राखी ने 'हमको इश्क ने मारा', 'गोलमाल रिटर्न्स', 'सदियां', 'थैंक यू' और 'क्रिश 3' जैसी फिल्मों में काम किया है.
महज 6 साल में टूट गई शादी
राखी विजान ने साल 2004 में पॉपुलर बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन के भाई राजीव टंडन संग शादी रचाई. हालांकि, राखी और राजीव की शादी ज्यादा समय तक नहीं चल पाई. शादी के महज 6 साल बाद 2010 में दोनों ने अपनी राहें अलग कर ली. डिवोर्स के बाद राखी अपने करियर में पहले की तरह एक्टिव नहीं रह पाई. हालांकि, समय के साथ रिश्ता टूटने के गम को पार करते हुए राखी विजन ने एक्टिंग की दुनिया में एक बार फिर खुद को व्यस्त कर लिया.
कभी फैंस के दिलों पर राज करती थीं राखी विजान,रवीना टंडन के भाई से तलाक के बाद अब ऐसे बिता रही हैं जिंदगी, हम पांच के स्वीटी के रोल से हुई थीं मशहूर
फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन के भाई राजीव टंडन संग उनकी शादी लंबे समय तक नहीं टिक पाई.
विज्ञापन
Read Time:
2 mins
तलाक के बाद बदले हालात, ऐसी है अब राखी विजन की जिंदगी
नई दिल्ली:
Featured Video Of The Day
Bangladesh Violence: कौन था Sharif Osman Hadi? | विरोधियों ने जला दिया Sheikh Hasina का घर | Dhaka
Topics mentioned in this article