रंगों के त्योहार होली के बाद अब ऐंड टीवी के कॉमेडी शो 'भाबीजी घर पर हैं' नए रंग भरने के लिए अनीता भाभी की एंट्री हो रही है. अनीता भाभी के किरदार में विदिशा श्रीवास्तव नजर आएंगी. अनीता भाभी की एंट्री वाला एपिसोड 22 मार्च को आएगा. विदिशा, ड्रामा और सस्पेंस के छींटों के साथ दर्शकों के दिलों को कई चमकीले रंगों से रंगने आ रही हैं. इस तरह अब 'भाबीजी घर पर हैं' में अब नया धमाल होने जा रहा है, और कॉमेडी का नया छौंक लगेगा.
विदिशा श्रीवास्तव ऊर्फ अनीता भाभी कहती हैं, 'मैं अनीता भाभी का किरदार निभाने वाली हूं. सबके साथ शूटिंग का अनुभव काफी कमाल का रहा है. होली मेरे पसंदीदा त्यौहारों में से एक है और रंगों के इस त्यौहार से बेहतर अनीता भाभी की एंट्री का कोई और समय नहीं हो सकता. मुझे दर्शकों की राय का बेसब्री से इंतजार है. मुझे इस इंडस्ट्री, परिवार के लोगों और दोस्तों से काफी अच्छे मैसेज मिल रहे हैं. इसलिए, मैं थोड़ी नर्वस भी हूं और साथ ही काफी उत्साहित भी हूं.'
एंट्री ट्रैक के बारे में विदिशा बताती हैं, 'यह एंट्री ट्रैक काफी रोमांचक और रहस्यमय है. इस जबरदस्त ड्रामा से परदा उठेगा जब विभूति (आसिफ शेख) हत्या करने के मामले में फंस जाता है. यह तब होता है जब विभूति को एक फिल्म का ऑफर मिलता है, जहां उसे अनीता भाभी की हमशक्ल के साथ एक मर्डर का सीन करना होता है. लेकिन, अंगूरी भाबी (शुभांगी अत्रे) और टीएमटी उस मूवी सीन को गलत समझ लेते हैं और दरोगा हप्पू सिंह (योगेश त्रिपाठी) को बुला लेते हैं. वे विभूति पर अनीता के कत्ल का इल्जाम लगाते हैं. अनीता के कहीं भी नजर ना आने की वजह से विभूति उस मामले में फंस जाता है और खुद को निर्दोष साबित नहीं कर पाता. अनीता को इस बारे में कुछ भी नहीं मालूम है. हर कोई उसे ढूंढ रहा होता है, लेकिन उसका कुछ अता-पता नहीं होता. आगे क्या होगा यह देखना बड़ा ही दिलचस्प होने वाला है.'