बिपाशा बसु ने अयाज-जन्नत की बेटी 'दुआ' पर लुटाया प्यार, इस बात का एक्ट्रेस से नहीं हो पा रहा इंतजार

अयाज और जन्नत की बेटी का नाम दुआ हुसैन खान है. कपल के इस ज्वाइंट पोस्ट पर कई टेलीविजन और बॉलीवुड हस्तियों ने बधाई दी है. बधाई देने वालों की लिस्ट में न्यू मॉम बिपाशा बसु का भी नाम शामिल है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
बिपाशा बसु ने अयाज खान को दी बधाई
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर अयाज खान और उनकी पत्नी जन्नत खान हाल ही में एक प्यारी सी बेटी के पैरेंट्स बने हैं. इंस्टाग्राम पर कपल ने एक पोस्ट के जरिए अपनी बेटी के नाम का खुलासा किया है. आपको बता दें कि अयाज और जन्नत की बेटी का नाम दुआ हुसैन खान है. कपल के इस ज्वाइंट पोस्ट पर कई टेलीविजन और बॉलीवुड हस्तियों ने बधाई दी है. बधाई देने वालों की लिस्ट में न्यू मॉम बिपाशा बसु का भी नाम शामिल है. बिपाशा ने बेहद खास अंदाज में अयाज और जन्नत को बधाई दी. चलिए देखते हैं आखिर बिपाशा बसु ने लिखा क्या. 

हाल ही में एक नन्ही परी की मां बनीं बिपाशा बसु ने सोशल मिडिया पर एक्टर अयाज खान और जन्नत खान की बेटी के लिए एक प्यारा सा मैसेज लिखा है. बिपाशा ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर लिखा, 'वो हम सब के जीवन को प्यार और खुशियों से भरने आई है. मेरी प्यारी जन्नत और सबसे प्यारे अयाज को ढेर सारी बधाई. देवी और दुआ के एडवेंचर्स देखने का और इंतजार नहीं कर सकती. दो स्ट्रॉबेरी'. आपको बता दें कि बिपाशा और करण ने अपनी लाडली बेटी का नाम देवी रखा है. 

Advertisement

बिपाशा ने बच्चे की जो तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है, उसमें वह पिंक कलर की ड्रेस पहने हुए नजर आ रही है. बच्ची ने बड़े प्यार से किसी का हाथ पकड़ रखा है. आपको बता दें कि बिपाशा और अयाज बहुत करीबी दोस्त हैं. दोनों को अक्सर एक साथ पार्टी में स्पॉट किया जाता है. इसके अलावा बिपाशा के पति करण सिंह ग्रोवर और अयाज ने बहुत ही पॉपुलर टीवी शो 'दिल मिल गए' में एक साथ काम किया था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Acharya Prashant Exclusive: युवाओं को सिर्फ शारीरिक रिश्ते चाहिए? Meerut Murder Case | NDTV India