कपिल शर्मा का शो जब से लौट के आया है फैंस की नजरें टीवी स्क्रीन से हटने का नाम नहीं ले रही हैं. आए दिनों किसी ना किसी बड़े स्टार की शिरकत शो में चार चांद लगा देती है. फिलहाल तो इस बार कपिल के शो में बॉलीवुड की मोस्ट ग्लैमरस एक्ट्रेस बिपाशा बसु अपने पति करन सिंह ग्रोवर के साथ पहुंची हैं. इतना ही नहीं इस वैलेंटाइन वीक में दोनों लव बर्ड्स के कई राज सामने खुलकर आए हैं.
करन ने खोले राज
सोनी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर कपिल के शो का एक नया प्रोमो सामने आया है. इस प्रोमो में देखा जा सकता है कि कपिल शर्मा के सेट पर बिपाशा बसु और करन सिंह ग्रोवर आते हैं. जिनका स्वागत कपिल एक रोमांटिक गाना गा कर करते हैं. इसके बाद कपिल खेल ही खेल में पूछ लेते हैं कि दोनों से शादी के साइड इफेक्ट के बारे में बात करते हैं वहीं अर्चना भी पूछ ही लेती हैं कि दोनों के बीच किस बात को लेकर झगड़ा होता है. वहीं मौका देख करन भी सारे राज खोल देते हैं.
इंटरनेट पर छाई रहती है जोड़ी
बता दें कि करन सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु साल 2016 को शादी के बंधन में बंध गए थे. दोनों सितारे अलोन के शूट पर मिले थे. बिपाशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और आए दिनों अपने ग्लैमरस फोटो और वीडियो से इंटरनेट पर धूम मचा देती हैं. आपको बता दें कि बिपाशा ने अजनबी फिल्म से साल 2001 में इंड्स्ट्री में डेब्यू किया था.