Bigg Boss: बिग बॉस की कंफर्म 14 कंटेस्टेंट की देखें लिस्ट, एक्टर्स से लेकर एंकर तक का है नाम

Bigg Boss contestants Final List: बिग बॉस 18 की चर्चा के बीच नागार्जुन द्वारा होस्ट किया जा रहा बिग बॉस तेलुगू 8 शुरू हो गया है. इसके कंटेस्टेंट की लिस्ट आ गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Bigg Boss contestants Final List: बिग बॉस 8 तेलुगू के कंटेस्टेंट से लेकर होस्ट का हुआ ऐलान
नई दिल्ली:

Bigg Boss Contestants Final List: बिग बॉस एक ऐसा रियलिटी शो है, जो किसी भी भाषा का हो फैंस का ध्यान जरुर खींचता है. इसी बीच बिग बॉस तेलुगू 8 शुरू हो गया है, जिसमें सुपरस्टार नागार्जुन छठी बार होस्ट के रुप में वापस आ गए हैं. जबकि प्रीमियर पर राणा दग्गुबाती के अलावा सारिपोधा शनिवारम एक्टर नानी और प्रियंका मोहन मेहमान बनकर पहुंचे. इसके साथ ही इस सीजन में कौनसे वो 14 कंटेस्टेंट होंगे, इसका भी ऐलान हो गया है. 

बिग बॉस 8 सीजन में 14 प्रतियोगी शामिल होंगे, जिनमें अभिनेता, डांसर और सोशल मीडिया सेलेब्स का नाम शामिल हैं. इनमें पहली कंटेस्टेंट टीवी एक्ट्रेस यशमी गौड़ा हैं. दूसरे एक्टर यूट्यूबर निखिल मलियाक्कल हैं. तीसरे कंटेस्टेंट पेलिचूपुलु अभय नवीन. चौथे कंटेस्टेंट लाहिड़ी लाहिरी लाहिरिलो एक्टर आदित्य ओम, पांचवी कंटेस्टेंट टीवी एक्ट्रेस प्रेरणा कंभम हैं. 

Advertisement

छठी कंटेस्टेंट आरजीवी की दिशा और कोरोनावायरस एक्ट्रेस सोनिया अकुला, सातवा यूट्यूबर बेजवाड़ा बेबक्का, आठवां रेडियो जॉकी शेखर बाशा, नौंवी एक्ट्रेस और यूट्यूबर किरक सीता, दसवीं यूट्यूबर नागा मणिकांता, 11वां यूट्यूबर नबील अफरीदी, 12वीं पॉपुलर एंकर विष्णु प्रिया. 13वीं डांसर नैनिका, 14वां एक्टर पृथ्वीराज हैं. 

Advertisement

बता दें, बिग बॉस तेलुगू 8 1 सितंबर से शुरू हो गया है, जिसे सोमवार से शुक्रवार साढ़े 9 बजे और वीकेंड पर होस्ट नागार्जुन को शनिवार संडे रात 9 बजे देख सकते हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Akhilesh Yadav ने BJP पर बोला हमला, कहा- 'महाकुंभ के आयोजन को बढ़ा चढ़ा कर पेश किया गया'