बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) में कुछ समय पहले सभी कंटेस्टेंट के घर के सदस्य आए थे. शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) से मिलने उनकी मम्मी सुनंदा शेट्टी मिलने आई थीं. मॉम को देखकर शमिता शेट्टी इमोशनल हो गई थीं. बिग बॉस ओटीटी की एक वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें शमिता शेट्टी बहुत ही इमोशनल हैं और मॉम को देखकर उनकी तरफ दौड़ पड़ती है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शमिता शेट्टी बहन शिल्पा शेट्टी और जीजू राज कुंद्रा (Raj Kundra) के बारे में पूछती हैं.
बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) मम्मी से पूछती हैं, 'दीदी और जीजू कैसे हैं?' इस पर उनकी मम्मी जवाब देती हैं कि सब ठीक हैं. सुनंदा शेट्टी आगे कहती हैं, 'मुझे तुम पर गर्व है. तुम्हारी बहन को तुम पर गर्व है. वियान ने तुम्हारे लिए ढेर सारा प्यार भेजा है. मैं मजबूत हूं. तुम मजबूत हो और हमारे परिवार में तीन औरतें हैं और तीनों ही मजबूत हैं. मैं चाहती हूं, यह ऐसे ही रहे. उतार-चढ़ाव जीवन का हिस्सा हैं.' इस तरह उनकी मम्मी बेटी को इंस्पायर करने की भरपूर कोशिश करती हैं.
बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) का फिनाले 18 सितंबर को होना है. फिनाले में प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal), दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal), शमिता शेट्टी (Shamita Shetty), राकेश बापट (Raqesh Bapat) और निशांत भट्ट (Nishant Bhat) पहुंचे हैं.