Bigg Boss OTT: बिग बॉस ओटीटी का प्रोमो वीडियो रिलीज होते ही छा गया, Video में देखें घर का हर कोना

Bigg Boss OTT: बिग बॉस ओटीटी के इस प्रोमो वीडियो में घर के डिजाइन को दिखाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Bigg Boss OTT: बिग बॉस ओटीटी का प्रोमो वीडियो रिलीज
नई दिल्ली:

Bigg Boss OTT: बिग बॉस ओटीटी धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. यह शो यह शो 8 अगस्त से वूट ऐप पर आएगा. इस बार शो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 6 हफ्ते पहले ही शुरू होने जा रहा है. बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) को करण जौहर होस्ट करने वाले हैं. इसी बीच अब वूट एप पर शो का प्रोमो वीडियो रिलीज किया गया है, जिसमें घर के हर कोने-कोने को दिखाया गया है. बिग बॉस ओटीटी के घर को पहले से नया टच देने की कोशिश की गई है.

8 अगस्त से वूट पर आएगा शो
बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) के प्रोमो वीडियो को शेयर कर लिखा गया है: "अब बस कुछ दिन का इंतजार है, हम आरती की थाली के साथ तैयार हैं. बिग बॉस ओटीटी सबको अपना दीवाना बना लेने वाला है. कह दिया ना बस कह दिया. घर के पसंदीदा कोने को आप कॉमेंट बॉक्स में लिख कर बताए. बिग बॉस ओटीटी 8 अगस्त से आ रहा वूट पर." शो के इस प्रोमो वीडियो पर यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.

Advertisement

ये कंटेस्टेंट होंगे शो का हिस्सा
बिग बॉस में इस बार सिंगर नेहा भसीन, शमिता शेट्टी, फेमस सिंगर और वीजे अनुषा दांडेकर, रिद्धिमा पंडित, करण नाथ, दिव्या अग्रवाल, उर्फी जावेद, अक्षरा सिंह, जीशान खान, नेहा मलिक और पवित्रा लक्ष्मी जैसे कंटेस्टेंट नजर आएंगे

Advertisement

बिग बॉस ओटीटी शो कैसा होगा
बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT)  8 अगस्त 2021 को जबरदस्त तरीके से अन्तरक्रियाशीलता के साथ दर्शकों के घर में दस्तक देगा. दर्शकों को पहली बार बिग बॉस के घर से सभी प्रमुख ड्रामा और एक्शन 24 घंटे लाइव देखने का मौका मिलेगा. इसके अलावा बिग बॉस फैन्स को वूट पर 1 घंटे का एपिसोड दिया जाएगा. दर्शकों को एक्सक्लूसिव कट्स, चौबीसों घंटे कंटेंट ड्रॉप्स और पूरी तरह से इंटरेक्टिव संस्करण देखने का भी मौका मिलने वाला है. डिजिटल एक्सक्लूसिव के पूरा होने के बाद, शो बिग बॉस के सीजन 15 के लॉन्च के साथ कलर्स में निर्बाध रूप से आगे बढ़ जाएगा. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Asaduddin Owaisi Exclusive Interview: सरकार Waqf Bill के बहाने भ्रम फैला रही है: असदुद्दीन ओवैसी