Bigg Boss OTT 3 कंटेस्टेंट सना सुल्तान ने मदीना में किया निकाह, खूबसूरत तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल

Bigg Boss OTT 3 कंटेस्टेंट सना सुल्तान ने निकाह कर लिया है. उनके निकाह की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सना सुल्तान ने कर लिया निकाह
Social Media
नई दिल्ली:

बिग बॉस ओटीटी 3 फेम सना सुल्तान ने सऊदी अरब के मदीना में अपने मंगेतर मोहम्मद वाजिद से शादी की. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी "ड्रीमी" निकाह की तस्वीरें शेयर कीं. सना सुल्तान ने अपने निकाह की तस्वीरों के साथ एक लंबा पोस्ट भी पोस्ट किया. इसकी शुरुआत इस तरह हुई, "अल्हम्दुलिल्लाह, मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि मुझे सबसे पवित्र और सपनों जैसी जगह-मदीना में निकाह करने का सौभाग्य मिला है-सबसे शानदार इंसान, मेरे वाजिद जी, मेरे "विटामिन डब्ल्यू" के साथ. प्यारे दोस्तों से लेकर जीवन साथी तक, हमारा सफर प्यार, धैर्य और विश्वास का एक वसीयतनामा रहा है."

एक्ट्रेस-मॉडल ने आगे लिखा कि उन्होंने चमक-दमक से दूर एक साधारण शादी का सपना देखा था. "शुरू से ही हमने हराम से दूर रहकर अपने बंधन का सम्मान करने की कसम खाई थी. यह मानते हुए कि यह एक स्थायी रिश्ते का आधार है. हमने अपने दिलों को विश्वास और धैर्य (सब्र) में बांधा, सर्वशक्तिमान पर भरोसा करते हुए कि वह हमारा मार्गदर्शन करेगा. हमारा सपना एक साधारण निकाह था, जो सांसारिक चमक-दमक की भव्यता से दूर था और आज, हमारे धैर्य को इनाम मिल गया है. अपने प्रियजनों की मौजूदगी में मदीना के शांत आसमान के नीचे हमने साथ रहने की इस खूबसूरत यात्रा की शुरुआत की." 

"मैं वास्तव में विश्वास करती हूं कि जब आपके इरादे नेक होते हैं, आपका प्यार बिना शर्त होता है, और अल्लाह में आपका विश्वास अटूट होता है, तो वह आपको आशीर्वाद देता है. मेरा दिल कृतज्ञता से भर गया है-शुकर, शुकर, शुकर." एक एक्ट्रेस और मॉडल होने के अलावा सना सुल्तान एक इन्फ्लुएंसर भी हैं. इंस्टाग्राम पर सात मिलियन लोग उन्हें फॉलो करते हैं.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: शराबबंदी... वक्फ बिल... महागठबंधन के संकल्पपत्र में किसके लिए क्या? | Sumit Awasthi