Bigg Boss OTT 3: सना मकबूल से रिश्ते पर हुए सवाल तो भड़के नेजी, रिपोर्टर बोला - आप मुझे धमकी नहीं दे सकते

बिग बॉस ओटीटी सीजन-3 में लगी मीडिया की कचहरी तो एक सवाल पर बुरी तरह भड़के नेजी. रिपोर्टर बोला आप मुझे धमकी नहीं दे सकते.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जर्नलिस्ट के सवाल पर भड़के नेजी
Instagram
नई दिल्ली:

बिग बॉस का सीजन खत्म होने पर हो ऐसे में मीडिया के साथ कोई इंटरैक्शन ना हो ये कैसे हो सकता है. फिलहाल बिग बॉस ओटीटी का तीसरा सीजन चल रहा है और इस सीजन के लिए भी एक खास मीडिया इंटरैक्शन प्लान किया गया. इसमें अलग-अलग मीडिया हाउस के जर्नलिस्ट और यूट्यूबर्स बिग बॉस कंटेस्टेंट से बात की. इस बातचीत के दौरान एक ऐसा टॉपिक छिड़ा कि नेजी को गुस्सा आ गया और गुस्सा भी ऐसा कि वो एक जर्नलिस्ट से भिड़ गए. दरअसल नेजी की पर्सनल लाइफ को लेकर बात हो रही थी और सवाल लव और रिलेशनशिप को लेकर शुरू हुए तो नेजी अपना आपा खो बैठे.  

वीडियो में आप देखेंगे कि नेजी से सना मकबूल के साथ उनके रिश्ते और बॉन्ड को लेकर सवाल किए जाते हैं. इस पर नेजी भड़क जाते हैं. वहां मौजूद जर्नलिस्ट कहता है कि आप मुझे इस तरह धमकी नहीं दे सकते. लेकिन नेजी को देखकर साफ लग रहा था कि वो ठंडे होने के मूड में नहीं हैं. नेजी का ये फायर अंदाज सोशल मीडिया यूजर्स को भी हैरान कर रहा है. हालांकि उनके फैन्स इस तेवर से इंप्रेस दिखे.

एक फैन ने लिखा, नेजी तो हमेशा फायर है फायर. एक ने कमेंट किया, नेजी भाई के आगे कोई बोल सकता है क्या ? एक ने लिखा, नेजी तो बस नेजी ही है. एक ने लिखा, नेजी बोलता है तो सबकी बोलती बंद हो जाती है. मजा आ जाता है. बता दें कि नेजी एक रैपर हैं और बिग बॉस में उनका सफर काफी अच्छा ही रहा है. सोशल मीडिया पर लोग उन्हें पहले ही विनर अनाउंस कर चुके हैं.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: PM Modi की मां से Osama तक... बिहार की सियासत का नया मोड़! | Khabron Ki Khabar