बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 की कर लीजिए तैयारी, ये सेलेब्स बन सकते हैं सलमान खान के रियलिटी शो का हिस्सा

बिग बॉस ओटीटी के दो सीजन आ चुके हैं और अब जल्द ही तीसरा सीजन भी आने वाला है. सलमान खान के शो के लिए कंटेस्टेंट के नाम अभी से सामने आने लगे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Bigg Boss OTT 3 जसमीन कौर बन सकती हैं बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा
नई दिल्ली:

बिग बॉस टीवी का सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो है. टीवी पर लोगों को एंटरटेन करने वाला बिग बॉस ओटीटी पर भी शुरू हो चुका है. बिग बॉस ओटीटी के दो सीजन आ चुके हैं और अब जल्द ही तीसरा सीजन भी आने वाला है. सलमान खान के शो के लिए कंटेस्टेंट के नाम अभी से सामने आने लगे हैं. रिपोर्ट्स की माने तो इस साल शो में एक ऐसी इंफ्लुएंसर भी आने वाली हैं जो कुछ समय पहले ही पॉपुलर हुईं हैं. दीपिका पादुकोण के रील बनाने के बाद जसलीन कौर फेमस हो गईं थीं. जसलीन अपने अलग तरीके से कपड़ों का डेमो देने के लिए जानी जाती हैं. जसलीन की किस्मत ऐसी बदली की अब उन्हें बिग बॉस भी ऑफर हो गया है.

जसलीन कौर को ऑफर हुआ शो

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जसलीन कौर को बिग बॉस ओटीटी 2 ऑफर किया गया है. हालांकि अब तक इस पर जसलीन का कोई रिएक्शन नहीं आया है. जसलीन के बिग बॉस में एंट्री के पोस्ट पर लोग कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- इसे कहते हैं किस्मत. वहीं दूसरे ने लिखा-वैसे किस्मत है यार इनकी, एक छोटी सी वीडियो से इतनी वायरल हो गई ये.

Advertisement

बता दें जसलीन के साथ शो में बिग बॉस 17 फेम विक्की जैन, शीजान खान, दलजीत कौर, सागर ठाकुर समेत कई टीवी कलाकार शो में नजर आ सकते हैं. हालांकि अभी तक कंटेस्टेंट को फाइनल नहीं किया गया है और ना ही इसकी लिस्ट सामने आई है. इसके अलावा सिंगर श्रीराम चंद्रा, यूट्यूबर रोहित जिंजुर्का, आर्याषीं शर्मा, संकेत उपाध्याय, तुषार सिलावत भी नजर आ सकते हैं. 

Advertisement

गौरतलब है कि बिग बॉस ओटीटी 2 पॉपुलर सीजन था, जिसका खिताब एल्विश यादव ने जीता था. जबकि यूट्यूबर अभिषेक मल्हन पहले रनरअप थे. इसके बाद से ज्यादातर यूट्यूबर को अप्रोच किया जा रहा है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines: Allu Arjun के घर फेंके टमाटर, की तोड़फोड़, अब क्यों मचा बवाल? | Pushpa 2 | NDTV
Topics mentioned in this article