Bigg Boss OTT 3 से हुई धमाकेदार एग्जिट, किसी ने सोचा नहीं था इतनी जल्दी बाहर निकल जाएंगी ये मैडम

बिग बॉस के घर से इस हफ्ते एक धमाकेदार एग्जिट हुई. किसी को अंदाजा नहीं था कि ये इतनी जल्दी घर से बाहर होंगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
वड़ा पाव गर्ल की हुई बिग बॉस हाउस से छुट्टी
Social Media
नई दिल्ली:

बिग बॉस ओटीटी 3 अपनी स्ट्रीमिंग शुरू होने के बाद से ही फैन्स को एंटरटेन कर रहा है. शो ने दर्शकों को बांधे रखा है और इस हफ्ते तीसरे वीकेंड का वार में एक और कंटेस्टेंट बाहर हो गया है. इस हफ्ते शो की सबसे विवादित और चर्चित कंटेस्टेंट में से एक चंद्रिका दीक्षित उर्फ ​​वायरल वड़ा पाव गर्ल घर से बाहर हो गई हैं. चर्चा है कि चंद्रिका दीक्षित बिग बॉस ओटीटी 3 के लिए चुने जाने वाले पहले कुछ कंटेस्टेंट में से एक थीं. हालांकि ऐसा लग रहा है कि उन्होंने उतना कंटेंट और ड्रामा नहीं दिया जितनी उनसे उम्मीद की जा रही थी. इस हफ्ते बहारवाला लवकेश कटारिया, विशाल पांडे, शिवानी कुमारी और चंद्रिका दीक्षित को एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेट किया गया था और चूंकि चंद्रिका को अन्य कंटेस्टेंट की तुलना में सबसे कम वोट मिले इसलिए उन्हें इस कंट्रोवर्शियल घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. दीक्षित के बाहर निकलने की अनाउंसमेंट को बाकी कंटेस्टेंट ने मिक्स रिएक्शन्स के साथ लिया. मतलब कुछ खुश दिखे कुछ दुखी.

बिग बॉस ओटीटी 3 के होस्ट अनिल कपूर ने चंद्रिका दीक्षित को लगाई फटकार 

बिग बॉस ओटीटी 3 के 13 जुलाई, 2024 के एपिसोड में अनिल कपूर ने चंद्रिका दीक्षित पर दूसरे कंटेस्टेंट की लड़ाइयों को अपना बनाने और अलग अलग झगड़ों में कहानी को अपनी ओर मोड़ने की कोशिश करने के लिए आड़े हाथों लिया. अनिल कपूर ने दीक्षित से कहा कि उन्होंने जानबूझकर विशाल पांडे-अरमान मलिक और कृतिका मलिक का टॉपिक उठाया और इसे एक अलग एंगल देने की कोशिश की. कपूर ने वड़ा पाव गर्ल से कहा कि घर के मामलों में उनका कोई रोल नहीं है और शो में उनकी अपनी कोई पहचान नहीं है. उन्होंने उनसे यह भी कहा कि वह घर में बनाए गए रिश्तों को संजो कर नहीं रखती हैं.

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir: Jamaat-e-Islami पर Police और CRPF की Raid, Delhi Blast से कनेक्शन! | Pulwama