Video: बिग बॉस के घर में शुरू हुई नई लव स्टोरी, फलक नाज को किसने कहा I Like You ?

बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 का एक नया प्रोमो रिलीज हुआ है. इसमें एक नई लव स्टोरी बनती दिख रही है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
अविनाश सचदेव और फलक नाज
नई दिल्ली:

बिग बॉस का घर जितना कंट्रोवर्सी का घर माना जाता है उतना ही लव स्टोरीज के लिए भी मशहूर है. अभी कुछ दिनों पहले शुरू हुए बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में भी एक लव स्टोरी शुरू होती नजर आ रही है. पहले तो सभी को लग रहा था कि जद हदीद किसी के साथ स्ट्रॉन्ग कनेक्शन बना सकते हैं लेकिन वो तो केवल फ्लर्ट करते ही रह गए और लव एंगल में कोई और ही बाजी मार गया. हम बात कर रहे हैं अविनाश सचदेव की. 

दरअसल शो का एक नया प्रोमो रिलीज हुआ है. इस प्रोमो में अविनाश फलक के सामने ये कनफेस करते दिख रहे हैं कि वो उन्हें पसंद करते हैं. अविनाश कहते हैं कि वो चाहते हैं कि अगर वो घर से निकल भी जाएं तो कम से कम फलक को ये पता हो कि वो उनके बारे में क्या सोचते हैं. इधर फलक भी अविनाश की बातें सुनकर शर्माती मुस्कुराती नजर आती हैं. शो का नया वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लोग इस लव स्टोरी को लेकर एक्साइटेड हैं क्योंकि अपने अभी तक के सफर में दोनों ने ही दर्शकों को इंप्रेस किया है. वही जद अपनी इमेज थोड़ी दिल फेंक टाइप बना चुके हैं.

टास्क में किस कर अमर किया अपना नाम

अब तक तो बिग बॉस के घर में चोरी छुपे रोमांस के आरोप लगे थे लेकिन इस बार ओटीटी में तो खुलेआम किस हुई. एक टास्क के दौरान आकांक्षा और जद को तीस सेकेंड के लिए किस करने को कहा गया. आकांक्षा ने थोड़ी देर तो डिस्कशन किया लेकिन इसके बाद वो तुरंत ही राजी हो गईं. इस सीन ने उन्हें खासी लाइम लाइट दिलाई लेकिन वीकएंड के वार के बाद आकांक्षा का शो से पत्ता कट गया और वो एविक्ट हो गईं.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: बिहार के चुनाव में 'संस्कृति संवाद' | PM Modi vs Rahul Gandhi | Khabron Ki Khabar