बिग बॉस ओटीटी 2 का फिनाले अब तीन दिन दूर है, जिसके चलते शो को उनके पांच फाइनलिस्ट मिल गए हैं. दरअसल, हाल ही में मिड वीक इविक्शन हो गया है, जिसमें नॉमिनेट हुए एल्विश यादव और मनीषा रानी सेफ होकर फिनाले में पहुंच गए हैं तो वहीं जिया शंकर शो के लास्ट रेस में पहुंचने से पहले बाहर हो गई हैं. जबकि टॉप 5 फाइनलिस्ट मिलने के बाद लोगों ने अपना फेवरेट विनर बता दिया है.
दरअसल, 24 घंटे जिया सिनेमा पर लाइव दिखाए जा रहे बिग बॉस ओटीटी 2 में बिग बॉस ने घरवालों को गार्डन एरिया में बुलाया और सभी को उनकी यादों का रिकैप दिखाया और घरवालों को इमोशनल कर दिया. इसके बाद जिया शंकर के इविक्शन का समय आया.
बता दें, बिग बॉस ओटीटी 2 का आखिरी वीकेंड का वार हो चुका है. जबकि फिनाले 14 अगस्त को होने वाला है, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
जेलर देखें और अपना फीडबैक दें...": पत्रकारों से रजनीकांत