Bigg Boss OTT 2: फिनाले में धमाल करेगी शाहरुख-सलमान-दीपिका की जोड़ी, आयुष्मान भी अपनी 'ड्रीम गर्ल' के साथ लगाएंगे तड़का 

बिग बॉस ओटीटी 2 अपने अंत पड़ाव पर पहुंच गया है. कल यानी 14 अगस्त को बिग बॉस का फिनाले है. एल्विश यादव, अभिषेक मल्हन, पूजा भट्ट, मनीषा रानी और बेबिका धुर्वे इस बार के पांच फाइनलिस्ट हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Bigg Boss OTT 2: फिनाले में धमाल करेगी शाहरुख-सलमान-दीपिका की जोड़ी, आयुष्मान भी अपनी 'ड्रीम गर्ल' के साथ लगाएंगे तड़का 
14 अगस्त को है BB OTT 2 का ग्रैंड फिनाले
नई दिल्ली:

बिग बॉस ओटीटी 2 अपने अंत पड़ाव पर पहुंच गया है. कल यानी 14 अगस्त को बिग बॉस का फिनाले है. एल्विश यादव, अभिषेक मल्हन, पूजा भट्ट, मनीषा रानी और बेबिका धुर्वे इस बार के पांच फाइनलिस्ट हैं. इस बार बिग बॉस ओटीटी 2 का विनर कौन बनेगा इस बात को लेकर अभी से ढेरों अटकलें लगाई जा रही हैं. इसी बीच शो के ग्रैंड फिनाले को धमाकेदार बनाने की भी पूरी तैयारी चल रही है. ऐसे में खबर आ रही है कि बिग बॉस ओटीटी के मंच पर धूम मचाने शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण भी आ सकते हैं.

बिग बॉस ओटीटी 2 के फिनाले में आएंगे शाहरुख और दीपिका

जी हां, रिपोर्ट के मुताबिक ग्रैंड फिनाले को और भी ग्रैंड बनाने के लिए सलमान के साथ शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण भी स्टेज शेयर करते दिखेंगे. ये स्टार जोड़ी अपनी अपकमिंग फिल्म 'जवान' का प्रमोशन करने आ रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान के साथ मिलकर दीपिका-शाहरुख फिनाले वाले दिन जमकर मस्ती करने वाले हैं. इसके साथ ही फिनाले में आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे भी अपनी फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' को प्रमोट करने पहुंचेंगे.

14 अगस्त को है बिग बॉस ओटीटी 2 का फिनाले 

बता दें, बिग बॉस ओटीटी 2 का फिनाले जियो सिनेमा पर टेलीकास्ट होगा. रात को 9 बजे से आप फिनाले का लुत्फ उठा सकते हैं. बिग बॉस ओटीटी का यह सीजन सक्सेसफुल रहा है. इस बार शो में आए कंटेस्टेंट ने अपने अलग-अलग अंदाज से दर्शकों का दिल जीता है. ऐसे में देखना मजेदार होगा कि शो की ट्रॉफी कौन अपने नाम करता है.

Advertisement

गदर 2 का रिव्यू: देखें वीडियो

Advertisement

Featured Video Of The Day
IndusInd Bank के पूर्व CEO Sumant Kathpalia सहित 4 अन्य पर सेबी ने बड़ा एक्शन लिया