Bigg Boss: बिग बॉस को होस्ट कर सकता है जवान का ये एक्टर, अगर ऐसा हुआ तो बदल जाएगा सारा गेम

Bigg Boss: बिग बॉस के अगले सीजन में नया होस्ट नजर आने वाला है क्योंकि मशहूर सुपरस्टार ने अपनी फिल्मों की वजह से अपकमिंग सीजन को करने से इनकार कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Bigg Boss: बिग बॉस को मिलने वाला है नया होस्ट
नई दिल्ली:

Bigg Boss: बिग बॉस के होस्ट को लेकर बड़ी खबर आ रही है. वैसे भी इन दिनों बिग बॉस के होस्ट तेजी से बदल रहे हैं. बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 में सलमान खान होस्ट ना होकर इस बार अनिल कपूर थे. कुछ दिन पहले ही बिग बॉस के होस्ट ने अपकमिंग सीजन को होस्ट करने से मना कर दिया था. उन्होंने अपने कुछ मौजूदा प्रोजेक्ट्स के चलते यह ब्रेक लिया था. लेकिन अब खबर आ रही है कि बिग बॉस के इस होस्ट की जगह दूसरे एक्टर का नाम चल रहा है. ये एक्टर जवान फिल्म में नजर आ चुका है और इसने अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया था. अगर ये सुपरस्टार बिग बॉस में आता है तो पूरा गेम ही बदल जाएगा.

हम बात कर रहे हैं बिग बॉस सीजन 8 की. बिग बॉस तमिल का सीजन 8 आने वाला है. कमल हासन ने कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर फैन्स को बताया था कि वह शो से ब्रेक ले रहे हैं और इसकी वजह उनके कुछ प्रोजेक्ट्स हैं. इसके बाद से ही सवाल उठने लगे थे कि अब उनके बाद बिग बॉस सीजन 8 को कौन होस्ट करेगा क्योंकि सुपरस्टार कमल हासन की जगह लेने के लिए कोई नामचीन चेहरा चाहिए था. लेकिन अब बताया जा रहा है कि अगर सब सही रहा तो जवान फिल्म के काली यानी सुपरस्टार विजय सेतुपती शो के होस्ट के तौर पर नजर आ सकते हैं. विजय सेतुपती की हाल ही में महाराजा फिल्म रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर तो झंडे गाड़े ही, इसके साथ ही ओटीटी पर भी जमकर धूम मचाई. अब देखना यह है कि ऑफिशल ऐलान किस नाम पर होता है.

मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस के होस्ट कमल हासन ने इस बात की जानकारी अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में दी थी. कमल हासन ने बिग बॉस के दर्शकों के लिए इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा था कि मुझे यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि मैं शो के साथ अपने सात साल के सफर को कुछ समय के लिए विराम लगा रहा हूं. फिल्मों को लेकर मेरे कुछ कमिटमेंट है जिस वजह से मैं बिग बॉस तमिल को होस्ट नहीं कर सकूंगा. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sonia Gandhi के सोरोस से संबंधों में ऐसी क्या है गंभीर सवाल जो UAPA की होने लगी बात? | Congress