Bigg Boss: बिग बॉस में चूड़ियों को लेकर मचा बवाल, होस्ट बोले- चूड़ियां पहनने वाली महिलाएं...

Bigg Boss: बिग बॉस मराठी 5 के लेटेस्ट एपिसोड में होस्ट रितेश का गुस्सा देखने को मिला है, जिसे देखकर सब हैरान रह गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Bigg Boss Marathi 5: बिग बॉस में रितेश देशमुख ने लगाई फटकार
नई दिल्ली:

Bigg Boss: सलमान खान के बिग बॉस 18 का जितना फैंस को इंतजार है. उतना ही इन दिनों रितेश देशमुख द्वारा होस्ट किया जा रहा बिग बॉस मराठी 5 चर्चा का विषय बना हुआ है. पिछले वीकेंड का वार में जहां बिग बॉस 14 फेम निक्की तम्बोली को उनके बर्ताव को लेकर डांट पड़ी थी तो वहीं अब होस्ट की डांट सुनकर एक कंटेस्टेंट बेहोश होती नजर आई, जिसके चलते यह शो एक बार फिर चर्चा में आ गया है. इसे देखने के बाद फैंस के बीच खूब एक्साइटमेंट दिख रहा है. 

वीकेंड का वार में रितेश देशमुख ने जाह्नवी किलेकर के अपमानजनक बयान पर नाराजगी जताते हुए उन्हें फटकार लगाते हुए नजर आते हैं. दरअसल, एक लड़ाई में जान्हवी किलेकर ने अभिजीत सावंत को चूड़िया पहनने को कहा था. इसी पर बात करते हुए होस्ट ने कहा, जान्हवी आपने अभिजीत को चूड़िया पहनने को कहा. इसका क्या मतलब है. चूडियां ताकत की निशानी होती हैं. महिलाएं जो चूड़ी पहनती हैं वो अपना घर तो चलाती ही हैं बल्कि देश भी चला सकती हैं. वहीं उन्होंने आगे कहा, जान्वी आपके दिमाग में जो सोच है वो आपको शो से बाहर कर सकती है. 

Advertisement

इतना ही नहीं रितेश देशमुख ने बॉलीवुड एक्ट्रेस वर्षा उसगांवकर का पक्ष लिया और किलेकर द्वारा उनके और उनके द्वारा जीते गए अवॉर्ड्स के बारे में दिए गए अपमानजनक बयान के बारे में भी बात की, जिसमें जान्हवी ने कहा था कि उसगांवकर को अवॉर्ड देने वाले लोगों को अपने फैसले पर पछतावा होगा. इस पर होस्ट कहा कि उन्होंने जितने प्रोजेक्ट किए हैं, वर्षा ने उससे कहीं ज़्यादा काम ठुकराए हैं. उन्होंने उनसे यह भी कहा कि वह दूसरों के मानकों के बारे में बात करती हैं लेकिन उन्हें आईने के सामने खड़े होकर खुद के बारे में आत्मनिरीक्षण करना चाहिए. जाह्नवी के अलावा अरबाज पटेल और वैभव चव्हाण को भी रितेश देशमुख ने फटकार लगाई. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- बिग बॉस मराठी 5 में भी निक्की तम्बोली की चर्चा, होस्ट रितेश देशमुख ने इस वजह से पूरे महाराष्ट्र से मंगवाई माफी 

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Mann Ki Baat: महाकुंभ से लेकर ISRO तक...PM मोदी ने मन की बात में क्या-क्या कहा?