Chhoriyan Chali Gaon: इस शो के आगे बिग बॉस भी फेल, खेल में बने रहने के लिए एक्ट्रेसेज ने एक दूसरे पर डाला गोबर

यह शो मराठी के एक पॉपुलर रियलिटी शो "जौ बाई गावत" से इंस्पायर्ड है, जो काफी हिट रहा था. इसमें कई मजेदार मोमेंट्स थे और इसे अच्छी टीआरपी रेटिंग भी मिली थी. अब इसका हिंदी वर्जन भी अच्छा परफॉर्म कर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Chhoriyan Chali Gaon: नॉमिनेट करने के लिए दूसरी कंटेस्टेंट पर डाला गोबर
Social Media
नई दिल्ली:

एक तरफ बिग बॉस का बज चल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ दूसरे रियलिटी शो ने सोशल मीडिया और दर्शकों के बीच तबाही मचाई हुई है. इस शो के टास्क देखने के बाद तो आपको बिग बॉस भी फीका लग सकता है. इस नए शो का नाम है "छोरियां चली गांव". 3 अगस्त से जी टीवी पर शुरू हुए थे इस शो के ग्रैंड प्रीमियर को भी खूब प्यार मिला था. अब इसके एपिसोड की क्लिप्स भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. यह शो मराठी के एक पॉपुलर रियलिटी शो "जौ बाई गावत" से इंस्पायर्ड है, जो काफी हिट रहा था. इसमें कई मजेदार मोमेंट्स थे और इसे अच्छी टीआरपी रेटिंग भी मिली थी. 

अब इसका हिंदी वर्जन भी अच्छा परफॉर्म कर रहा है. शो का कॉन्सेप्ट लोगों को काफी पसंद आ रहा है. प्रीमियर के दिन 11 महिला कंटेस्टेंट को पेश किया गया. ये एक्ट्रेसेज अपनी आलीशान लाइफस्टाइल छोड़कर मध्य प्रदेश के एक छोटे से गांव में रहेंगी. इन सभी ने अपना सफर शुरू कर दिया है और हम उन्हें वहां के जीवन में ढलते हुए देखेंगे. वे गांव वालों के सारे काम करेंगी.

शो में हमने उन्हें काम करते और गांव वालों के साथ छोटे घरों में रहते भी देख रहे हैं. उनके पास न तो एसी है और न ही कोई और सुविधा, लेकिन वे किसी तरह पहली रात गुजारने में कामयाब रहीं. उनमें से कुछ तो यह जानकर टूट गईं कि उनके पास ढंग का टॉयलेट भी नहीं है. इस शो में अनीता हसनंदानी, कृष्णा श्रॉफ, डॉली जावेद, ऐश्वर्या खरे, रमीत संधू, सुरभि मेहरा-समृद्धि मेहरा उर्फ चिंकी-मिंकी, अंजुम फाकीह, रेहा सुखेजा, सुमुखी सुरेश और एरिका पैकर्ड जैसी हस्तियाँ शामिल हैं.

अंजुम ने रमीत पर डाला गोबर

रणविजय सिंह शो के होस्ट हैं. लड़कियों को खेल में बने रहने के लिए हर दिन कुछ टास्क करने होते हैं. टास्क जीतने वाली लड़की 'छोरी नंबर 1' बन जाती है. उसे कुछ खास शक्तियां भी मिलती हैं. पहले हफ्ते में अंजुम फाकीह छोरी नंबर 1 बन गई थीं.

उन्हें एक कंटेस्टेंट को डेंजर जोन में डालने की पावर मिली. डेंजर जोन में रहने वाली लड़कियों को बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा और हफ्ते के आखिर तक वे बाहर हो जाएंगी. अंजुम को उस लड़की पर एक बाल्टी गोबर डालना था जिसे वह नॉमिनेट करना चाहती थी. वह रमीत संधू के ऊपर गोबर की बाल्टी डालकर उन्हें नॉमिनेट करती हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pawan Singh Vs Jyoti Singh: पत्नी ज्योति सिंह के आरोपों पर पवन सिंह ने किया बड़ा खुलासा | Bihar News