बिग बॉस फेम सना खान दूसरी बार बनेंगी मां, खूबसूरत पोस्ट के साथ किया प्रेग्नेंसी का ऐलान

एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह चुकीं बिग बॉस 6 फेम सना खान ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की ऐलान इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए किया है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
Sana Khan Announces 2nd Pregnancy सना खान ने दूसरी प्रेग्नेंसी का किया ऐलान
नई दिल्ली:

बिग बॉस 6 फेम सना खान, जो एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को अलविदा कह चुकी हैं. उन्होंने लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट में अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया है. पति मुफ्ती अनस सैय्यद के साथ दूसरे बच्चे का वेलकम करने को तैयार सना खान ने एक पोस्ट शेयर किया और उन्होंने अल्लाह के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बताया कि उनका तीन मेंबर की फैमिली अब चार की होने वाली है. बता दें कि पिछले साल जुलाई में उन्होंने अपने पहले बच्चे, बेटे सैयद तारिक जमील का स्वागत किया है. 

इंस्टाग्राम पर गुड न्यूज शेयर करते हुए सना खान ने लिखा, "अल्हम्दुलिल्लाह या अल्लाह, मुझे अपनी (शक्ति) से एक अच्छी संतान दें. वास्तव में, आप ही प्रार्थना सुनने वाले हैं. ओह मेरे अल्लाह हमें हमारे जीवनसाथी और हमारे बच्चों से आंखों की शांति दें और हमें भगवान से डरने वालों का मुखिय बनाएं" केवल अल्लाह के पास ऐसा उपहार देने की शक्ति है और वह ईमानदारी से की गई प्रार्थनाओं के प्रति अपनी जवाबदेही की पुष्टि करते हैं. हमें एक ऐसे परिवार का आशीर्वाद दें जो न केवल संख्या में बल्कि गुणों में भी प्रचुर हो. अल्लाह हमारी प्रार्थनाओं को स्वीकार करे और हम सभी के लिए इसे आसान बनाए. 

Advertisement

इस पोस्ट को इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी शेयर करते हुए सना खान ने लिखा, "सैयद तारिक जमाल बड़े भाई बनने के लिए एक्साइटेड हैं! अल्लाह के आशीर्वाद से, हमारा तीन सदस्यों का परिवार खुशी-खुशी चार सदस्यों का हो रहा है. अल्हम्दुलिल्लाह! एक छोटी सी दुआ आने वाली है." इस पोस्ट को शेयर करते ही फैंस और सेलेब्स द्वारा बधाई का सिलसिला शुरू हो गया है. 

Advertisement

गौरतलब है कि अक्टूबर 2020 में सना खान ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला किया था, जिसके साथ उन्होंने एक पोस्ट भी शेयर किया. वहीं 21 नवंबर 2020 में उन्होंने मुफ्ती अनस सैय्यद से सूरत में शादी की थी. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pilibhit में Khalistani Terrorists के Encounter की Inside Story | Metro Nation @ 10