बिग बॉस फेम आरती सिंह ने दर्शन रावल के सॉन्ग 'Tera Naam' पर किया डांस, बार-बार देखा जा रहा Video

'बिग बॉस 13' में इंडिपेंडेंट आरती सिंह के नाम से जानी जाने वाली आरती सिंह इन दिनों हर जगह अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेर रही हैं. हर कोई आरती सिंह के इस बदले हुए अंदाज को पसंद कर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
आरती सिंह का डांस वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

टेलीविजन की सबसे बड़े रियलिटी शो 'बिग बॉस सीजन 13' से सुर्खियों में आईं आरती सिंह इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद आरती सिंह ने अपना वजन घटाकर गजब का ट्रांसफॉरमेशन किया है. वो आरती जो कभी बिग बॉस के घर पर चबी (chubby) नजर आती थीं वो आज परफेक्ट फिगर के साथ लहंगा पहने रैंप पर उतरकर अपना जलवा बिखेरती हुई दिखाई दे रही हैं. आरती सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहने वाली एक्ट्रेसेस में से एक हैं. आरती सिंह अपने फैंस के लिए हमेशा अपनी दिलकश और खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं. इसके अलावा आरती एक लाजवाब डांसर भी हैं तो फैंस को उनका डांसिंग टैलेंट भी वीडियो में देखने को मिल जाता है. एक बार फिर आरती सिंह ने बेहद क्यूट अंदाज में डांस करते हुए का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर किया है. इस वीडियो में आरती इंडियन लुक में झूमती हुई नजर आ रही है.

आरती ने किया एलिगेंट डांस, दिखीं बेहद खूबसूरत

'बिग बॉस 13' में इंडिपेंडेंट आरती सिंह के नाम से जानी जाने वाली आरती सिंह इन दिनों हर जगह अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेर रही हैं. हर कोई आरती सिंह के इस बदले हुए अंदाज को पसंद कर रहा है. सोशल मीडिया पर भी आरती सिंह की फैन फॉलोइंग दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. हाल ही में आरती सिंह ने अपने ऑफिशियल इंस्टा अकाउंट पर एक डांसिंग वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आरती ने दर्शन रावल के गाने 'मेरा नाम है लिखा वहां एक पेड़ पे, तू भी लिख देना अपना साथ वे' गाने पर बहुत ही प्यारे और एलिगेंट स्टेप्स किए हैं. इसके अलावा इस वीडियो में आरती सिंह का बेहद क्यूट और ब्यूटीफुल इंडियन लुक देखने को मिल रहा है. उन्होंने फ्रंट स्लिट वाली पिंक डॉटेड कुर्ती पहन रखी है और उसके साथ कॉन्बिनेशन में ग्रे कलर की धोती लुक वाला बॉटम कैरी किया हुआ है. खुले बालों में आरती बेहद खूबसूरत और एलिगेंट लग रही हैं.

फैंस बोले-सिद्धार्थ को भूल गई ना आप

'बिग बॉस 13' में आरती और सिद्धार्थ से बहुत अच्छी दोस्ती देखने को मिली थी. कई बार सिद्धार्थ आरती को शो में बचाते हुए भी नजर आए थे. हालांकि सिद्धार्थ के निधन के बाद अब उन्हें लेकर अक्सर फैंस इमोशनल होते हुए नजर आते हैं. आरती सिंह के इस डांस वीडियो पर जहां फैंस ने एंडोरेबल, क्यूट और ब्यूटीफुल जैसे कमेंट किए हैं तो वहीं कई फैंस आरती सिंह से सिद्धार्थ को लेकर सवाल करते नजर आए. एक फैन ने लिखा, 'आरती क्या आपको सिद्धार्थ की बिल्कुल याद नहीं आती', तो दूसरे फैन में लिखा, 'सिड को भूल गए आप इतनी जल्दी'. वहीं एक और फैन ने लिखा कि, 'बिग बॉस 13 में आप सिद्धार्थ के पीछे छुपते थे, लेकिन उनके जाने के बाद एक आंसू या एक शब्द भी आपने नहीं बोला'. 

Featured Video Of The Day
Sambhal News: Tunnel, Basement और... Sambhal में ताज़ा खुदाई के दौरान क्या कुछ मिला जिसने सबको हैरान किया