बिग बॉस फेम अर्शी खान का दिल्ली में हुआ एक्सिडेंट, अस्पताल में हुईं एडमिट

बिग बॉस के सीजन 14 से चर्चा में आईं एक्ट्रेस अर्शी खान (Arshi Khan) का दिल्ली में एक्सिडेंट हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अर्शी खान (Arshi Khan)
नई दिल्ली:

बिग बॉस के सीजन 14 से चर्चा में आईं एक्ट्रेस अर्शी खान (Arshi Khan) को लेकर बड़ी खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि अर्शी खान का दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में एक्सिडेंट हो गया है. दुर्घटना के बाद तुरंत एक्ट्रेस को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अर्शी खान के साथ उनकी असिस्टेंट रेखा भी मौजूद थीं. कई रिपोर्ट्स में बताया गया है कि अर्शी फिलहाल खतरे से बाहर हैं और डॉक्टरों की निगरानी में हैं.

अर्शी खान (Arshi Khan) को लेकर ये भी बताया जा रहा है कि उन्हें सीने में दर्द की शिकायत है. इस खबर के आने के बाद फैन्स उनके जल्द ठीक होने की दुआएं मांग रहे हैं. बता दें कि अर्शी को बिग बॉस में आने के बाद खूब लोकप्रियता मिली. इस शो के बाद उन्हें कई प्रोजेक्ट्स के ऑफर आए.

अर्शी खान (Arshi Khan) 'सावित्री देवी कॉलेज एंड हॉस्पिटल' और 'विश', 'इश्क में मरजावां' और सरीखे शो में काम कर चुकी हैं. अर्शी खान फिल्म 'द लास्ट एम्परर' से बॉलीवुड डेब्यू भी कर चुकी हैं.

Dhamaka Movie Review: कार्तिक आर्यन की धुआंदार परफॉर्मेंस, सधा हुआ डायरेक्शन

Featured Video Of The Day
Delhi Police की गिरफ्त में सीरियल Killer | The Butcher of Delhi | Hamaara Bharat