बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट का PM Modi पर किसान आंदोलन को लेकर तंज, बोले- 30,000 रुपये किलो के मशरूम, गजब फकीर...

तहसीन पूनावाला (Tehseen Poonawalla) लगातार पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) पर किसान आंदोलन को लेकर निशाना साध रहे हैं और अब उनके मशहरूमों को लेकर ट्वीट किया है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
तहसीन पूनावाला (Tehseen Poonawalla) ने पीएम मोदी (PM Modi) पर कसा तंज
नई दिल्ली:

कृषि कानून को लेकर किसान आंदोलन (Kisan Andolan) कर रहे हैं और दिल्ली के सिंघु बार्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों की मांग है कि वह बिना किसी शर्त पर ही सरकार से बातचीत करेंगे. वहीं किसान आंदोलन को लेकर सरकार के रवैये को सोशल मीडिया पर निशाना बनाया जा रहा है. बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट और पॉलिटिकल ट्रेंड वॉचर तहसीन पूनावाला ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर तंज कसा है. तहसीन पूनावाला (Tehseen Poonawalla) लगातार पीएम नरेंद्र मोदी पर किसान आंदोलन को लेकर निशाना साध रहे हैं और अब उनके मशहरूमों को लेकर ट्वीट किया है. 

तहसीन पूनावाला (Tehseen Poonawalla) ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) पर निशाना साधते हुए लिखा है, 'सबसे माननीय साहेब मॉरेल मशरूम रोजना खाते हैं जिसकी कीमत 30,000 रुपये प्रति किलो है लेकिन गरीब किसान को बिरयानी (सामग्रीः साधारण चावल, हरी मिर्च, टमाटर, आलू और कुछ मामलों में इत्यादि)  खाने पर ताना मारा जाता है जिसकी सामग्री खुद गरीब किसान उगाते हैं! गजब फकीर है न्यू इंडिया वाला बाबा!'

Advertisement

Advertisement

तहसीन पूनावाला (Tehseen Poonawalla) के इस ट्वीट पर एक यूजर ने लिखा, 'सर उनकी बेसिक पे 2,80,000 रुपये है और इसमें वेरिएबल अलग से हैं. इस सैलरी के साथ वह कुछ भी अफोर्ड कर सकते हैं.' इस पर तहसीन ने जवाब दिया, 'यह वेरिएबल क्या हैं जो साहेब को मिलते हैं? क्या यह परफॉर्मेंस बेस्ड हैं? अगर यह मानक है तो साहेब को कई भी सैलरी नहीं मिलनी चाहिए, हमारी ट्रेजरी को इसे लौटाने के लिए कहा जाना चाहिए.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
India की Akash Missile है कितनी खतरनाक, Pakistan का करेगी बुरा हाल ! | Ind Pak Tension
Topics mentioned in this article