बिग बॉस के इस एक्स कंटेस्टेंट की छोटी बहन ने किया BPSC क्लियर, शेयर किया पोस्ट, फैंस बोले- बहन की वजह से जाने जाओगे...

बिग बॉस 12 के पूर्व कंटेस्टेंट और भोजपुरी सिंगर दीपक ठाकुर की बहन ज्योति ने BPSC क्लियर कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बिग बॉस 12 के कंटेस्टेंट रह चुके दीपक ठाकुर की बहन ने BPSC किया क्लियर
नई दिल्ली:

बिग बॉस 12 के पूर्व कंटेस्टेंट भोजपुरी सिंगर दीपक ठाकुर ने अपनी जिंदगी के सबसे महत्वपूर्ण पल की जानकारी इंस्टाग्राम पर दी है. दरअसल, एक्टर की बहन ने बिहार पब्लिक सर्विस कमिशन  (BPSC) क्लियर कर दिया है, जिसके चलते उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया है. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि दीपक ठाकुर पेशे से एक सिंगर हैं, जो कई भोजपुरी गाने गा  चुके हैं और सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते रहते हैं. 

इंस्टाग्राम पर बहन ज्योति ठाकुर की कुछ तस्वीरें और बीपीएससी क्लियर करने पर अखबारों में छपी खबरों के स्क्रीनशॉट में वीडियो शेयर किया है. इसके साथ कैप्शन में लिखा, गर्व का पल. BPSC क्लियर करके और फिर 6 महीने की कठिन ट्रेनिंग पार करके हमारी छोटी बहन ज्योति अपनी पहली पोस्टिंग के तौर पे चकिया के बीपीआरओ का चार्ज ले लिया है. (जिला-पूर्वी चम्पारण) बिहार. बेस्ट विश बहन देखो अब और थोड़ा पढ़ाई-वढ़ाई का दायरा बढ़ाओ,आईएस-वाईएस बनो. काहेकी ई दिल मांगे मोर. खूब-खूब आशीर्वाद. 

इस पोस्ट को शेयर करने के बाद उनकी बहन ने कमेंट में लिखा, आशीर्वाद दीजिए बस भैया की और अच्छा करें. इसके अलावा फैंस भी बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, जब आप अपनी बहन की वजह से जाने जाओगे. दूसरे यूजर ने लिखा, मेहनत से हर सफर आसान है बस करने का जज्बा होना चाहिए. तीसरे यूजर ने लिखा, हमारे चंपारन में ज्योति जी का वेलकम है. 

Bad Newz Review: बैड न्यूज है Tripti Dimri, Vicky Kaushal और Ammy Virk की Film

Featured Video Of The Day
Pallavi Patel ने Ashish Patel पर क्या लगाए आरोप? CM Yogi से की ये मांग