बिग बॉस कंटेस्टेंट को नहीं मिल रहा काम! बोलीं - मुझे सबसे ज्यादा हैरानी इस बात से हुई कि...

टीवी एक्ट्रेस ने अपनी कमजोरी के बारे में बात की और साथ ही नेपोटिज्म पर भी अपनी राय रखी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ईशा मालवीय ने नोपोटिज्म पर भी रखी राय
नई दिल्ली:

टीवी एक्ट्रेस ईशा मालवीय ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत के बाद से उन्हें सबसे ज्यादा हैरानी इस बात से हुई है कि कई बेहद प्रतिभाशाली लोगों को बराबर के अवसर नहीं मिलते. साल 2021 में रिलीज हुए टेलीविजन शो "उडारियां" से एक्टिंग की शुरुआत करने वालीं ईशा ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, "एक चीज जो मुझे हमेशा हैरान करती है और अब भी करती है, वह यह है कि कितने प्रतिभाशाली लोगों को बराबर के अवसर नहीं मिलते. मैं यह नहीं कह रही कि भाई-भतीजावाद पूरी तरह से गलत है, लेकिन मुझे लगता है कि बाहरी लोगों को कम से कम अपनी काबिलियत साबित करने के लिए एक निष्पक्ष मौका तो मिलना चाहिए."

अभिनेत्री ने जोर देकर कहा कि इंडस्ट्री को “असली प्रतिभा” पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा, "उन्हें स्टार किड्स के साथ कॉम्पिटीशन करने दें और दर्शकों को फैसला करने दें कि कौन वास्तव में चमकने का हकदार है. इंडस्ट्री को किसी की पृष्ठभूमि की परवाह किए बिना असली प्रतिभा पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए और बॉलीवुड का भविष्य योग्यता से तय होना चाहिए."

"उडारियां" में जैस्मिन का किरदार निभाने के बाद ईशा ने साल 2023 में विवादित रियलिटी शो "बिग बॉस" के 17वें सीजन में हिस्सा लिया था. वह "पांव की जूती" जैसे म्यूजिक वीडियो में भी नजर आईं. इसके अलावा, उन्होंने गौहर खान के साथ शो "लवली लोला" में भी काम किया.

Advertisement

क्या उन्हें अपने से पूरी तरह अलग किरदार निभाना ज्यादा मुश्किल लगता है या ऐसा किरदार जो उनकी पर्सनैलिटी से मिलता-जुलता हो? इसके जवाब में ईशा ने कहा, "यह मुझे एक अलग तरह की खुशी देता है और मेरे आत्मविश्वास को बहुत बढ़ाता है. इससे मुझे गर्व महसूस होता है कि मैं एक बहुमुखी अभिनेत्री हूं, जो किसी भी तरह का किरदार निभा सकती हूं. ईमानदारी से कहूं तो किसी भी किरदार को निभाते समय मुझे कभी कोई हिचकिचाहट नहीं हुई, यह मेरे दिमाग में कभी नहीं आया."

Advertisement

एक्ट्रेस ने अपनी कमजोरी के बारे में बात की और कहा, "मेरी कमजोरी निश्चित रूप से ढेर सारी मिठाइयां खाना है. हालांकि, मुझे शायद ऐसा नहीं करना चाहिए, क्योंकि मुझे अपनी फिटनेस का ध्यान रखना पड़ता है लेकिन कभी-कभार ऐसा करना ठीक है."

Advertisement

जब उनसे पूछा गया कि अगर उनकी जिंदगी पर फिल्म बने, तो उसका नाम क्या होगा. इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, "अगर मेरी जिंदगी पर कोई फिल्म बनी तो उसका नाम जरूर ‘ये लड़की पागल है' होगा."

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Salman Khan Death Threat News: सलमान धमकी केस मामले में Gujarat का एक नंबर हुआ ट्रेस