Bigg Boss 17 New Promo: बिग बॉस 17 के लेटेस्ट एपिसोड ने घर में खलबली मचा दी है क्योंकि इस हफ्ते नॉमिनेशन में कुल पांच लोग नॉमिनेट हुए हैं, जो कि जिग्ना वोहरा, तहलका, अंकिता लोखंडे, सना खान और अनुराग डोभाल हैं. इसके बाद घर में एक बार फिर लड़ाइयां देखने को मिल रही है. हालांकि अब बिग बॉस भी फ्रंट फुट पर खेलते दिख रहे हैं और घरवालों की गलतियों पर सख्त कदम उठाने पर कोई भी नरमी नहीं बरत रहे हैं. इसी बीच घर की सफाई को लेकर बिग बॉस ने ऐसा कदम उठाया है कि घरवाले माफी मांगने को तैयार हो गए हैं.
द खबरी द्वारा शेयर किए गए बिग बॉस 17 के नए प्रोमो में बिग बॉस घर वालों से कहते हैं कि उनके घर को गंदा रखा जाता है. इसलिए वह उन्हें सजा देंगे. कुछ गार्ड घर के चारों ओर कूड़ा फेंक देते हैं और कैदियों को इसे साफ करना पड़ता है. इसके बाद घरवाले इधर उधर भागते और बिग बॉस से माफी मांगते हुए नजर आ रहे हैं.
इस प्रोमो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, अच्छा हुआ ऐसे ही होना चाहिए इनके साथ. दूसरे यूजर ने लिखा, ये वाले सीजन में ज्यादात्तर कंटेस्टेंट को हाइजीन का मतलब भी नहीं पता. तीसरे यूजर ने लिखा, नल्ले लोग इनको सफाई का भी पता नहीं. चौथे यूजर ने लिखा, बिग बॉस गुड मूव. पांचवें यूजर ने लिखा, वेल डन बिग बॉस. छठे यूजर ने लिखा, अब तो शरम आनी चाहिए.