सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) अक्सर सेलिब्रिटीज के बीच झगड़ों और विवादों के कारण सुर्खियों में रहता है. लेकिन इससे जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आई है, जो चौंकाने वाली है. बिग बॉस में पहली बार एक गैर-मानव प्रतियोगी यानी नॉन-ह्यूमन कंटेस्टेंट शामिल हो सकती हैं. जी हां, आपने सही पढ़ा है. बिग बॉस 19 में कथित तौर पर पहली बार एक AI रोबोट को कंटेस्टेंट के रूप में शामिल किया जाएगा. यूएई की पहली AI रोबोट डॉल, हबूबू, बिग बॉस सीजन 19 में कंटेस्टेंट के रूप में दिखने वाली हैं.
अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर, हबूबू ने लिखा, "भारत में बिग बॉस रियल्टी टीवी डेब्यू के लिए तैयार!". हालांकि अभी शो के निर्माताओं ने इसकी पुष्टि नहीं की है. हबूबू डॉल अपनी बड़ी हिरण जैसी आंखों, सुनहरे मुखौटे और खास काले हिजाब के लिए जानी जाती है.
बिग बॉस में हबूबू गुड़िया
हबूबू के बारे में कहा जाता है कि वह एडवांस कंवर्सेशनल एआई, इमोशनल प्रोसेसिंग यूनिट और यहां तक कि घरेलू क्षमताओं से संचालित है. कथित तौर पर, वह हिंदी सहित सात भाषाओं तक बोल सकती है. रिपोर्टों के अनुसार, हबूबू का मैनेजमेंट IFCM द्वारा किया जाता है, वही यूएई-बेस्ड कंपनी जिसने पूर्व बिग बॉस प्रतियोगी अब्दु रोज़िक को हैंडल किया था.
अगर एआई गुड़िया हबूबू बिग बॉस में प्रवेश करती है, तो यह निश्चित रूप से एक दिलचस्प नजारा होगा. यूजर्स अभी से शो में इस AI डॉल को देखने के लिए एक्साइटेड हैं. बता दें कि बिग बॉस 19 का प्रीमियर अगस्त 2025 में होने वाला है. शो में 16 कंटेस्टेंट्स होंगे, जिसमें से एक हबूबू हो सकती है.