Bigg Boss 19 Contestant: सलमान के बिग बॉस 19 में 90s की सुपरस्टार आएंगी नजर! इन 11 कंटेस्टेंट के नाम आए सामने?

सलमान खान का मोस्ट पॉपुलर शो बिग बॉस का नया सीजन का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है, हालांकि अभी तक इसके प्रीमियम की डेट नहीं आई है, लेकिन कुछ कंटेस्टेंट है जिनकी लिस्ट सामने आई है आइए आपको बताते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Bigg Boss 19 Contestant List: बिग बॉस 19 में ये कंटेस्टेंट हो सकते हैं शामिल
नई दिल्ली:

कलर्स का फेमस शो खतरों के खिलाड़ी 15 रद्द होने की वजह से सलमान खान का कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस इस बार जल्दी टेलीकास्ट किया जा सकता है. बिग बॉस के 19वें सीजन का हर कोई इंतजार कर रहा है. इस बार बिग बॉस करीब 5 महीने तक चलेगा और इसके लिए मेकर्स ने कंटेस्टेंट को अप्रोच करना भी शुरू कर दिया है. बिग बॉस हाउस में शामिल होने के लिए कई पॉपुलर नाम और चेहरे का नाम सामने आ रहा हैं. आइए आपको बताते हैं बिग बॉस 19 के अब तक के टेंटेटिव कंटेस्टेंट की लिस्ट.

बिग बॉस 19 में शामिल हो सकते हैं ये बड़े नाम

बिग बॉस की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, सलमान खान के शो में कई पॉपुलर कंटेस्टेंट की एंट्री हो सकती है. पहले कहा जा रहा था कि इस शो में यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया स्टार्स को नहीं बुलाया जाएगा, लेकिन यह केवल अफवाह ही निकाली और कई सारे इनफ्लुएंसर का नाम भी बिग बॉस हाउस में शामिल होने के लिए सामने आ रहा हैं.

गौरव तनेजा
ममता कुलकर्णी
राज कुंद्रा
फैसल शेख
धीरज धूपर
कृष्णा श्रॉफ
अपूर्वा मखीजा
मुनमुन दत्ता
खुशी दुबे
राम कपूर
कनिका मान

इस लिस्ट के अलावा बिग बॉस 19 के लिए कई और सितारों के नाम पर भी चर्चा हो रही है. बिग बॉस के ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, इनके अलावा कुछ अन्य सितारों से भी बातचीत चल रही है, फिलहाल मेकर्स ने अभी तक कंटेस्टेंट को लेकर कोई ऑफिशियल अपडेट शेयर नहीं किया है.

कब टेलीकास्ट होगा बिग बॉस 19

रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस का नया सीजन जुलाई 2025 से टीवी पर शुरू होगा और जनवरी 2026 तक चलेगा. यह बिग बॉस के इतिहास का सबसे लंबा सीजन होने वाला है, फिलहाल शो से जुड़ी हुई कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है लेकिन यह कंफर्म हो गया है कि सलमान हमेशा की तरह बिग बॉस को होस्ट करते हुए नजर आएंगे.

Featured Video Of The Day
Jhalawar School Collapse: जहां 7 बच्चों की मौत से पसरा था मातम, वहीं VIP मूवमेंट के लिए बनाई सड़क
Topics mentioned in this article