बिग बॉस 19 में नजर आ सकती हैं धनाश्री वर्मा? युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ खोलेंगी तलाक से जुड़े राज

इस बार शो में ग्लैमर, ड्रामा और विवादों का नया तड़का लगाने के लिए कुछ चौंकाने वाले चेहरों को बुलाने की तैयारी की जा रही है. इन्हीं में एक नाम तेजी से चर्चा में आ गया है- युजवेंद्र चहल की पूर्व पत्नी धनाश्री वर्मा का.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
क्या धनाश्री वर्मा बनेंगी बिग बॉस 19 का हिस्सा?
नई दिल्ली:

सलमान खान (Salman Khan) का रियलिटी शो बिग बॉस एक बार फिर सुर्खियों में है, क्योंकि इसका 19वां सीजन जल्द ही दस्तक देने वाला है. शो के मेकर्स नए कंटेस्टेंट्स को लेकर लगातार मीटिंग्स कर रहे हैं और अलग-अलग नामों पर विचार हो रहा है. इस बार शो में ग्लैमर, ड्रामा और विवादों का नया तड़का लगाने के लिए कुछ चौंकाने वाले चेहरों को बुलाने की तैयारी की जा रही है. इन्हीं में एक नाम तेजी से चर्चा में आ गया है- युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की पूर्व पत्नी धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) का.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही रिपोर्ट्स की मानें, तो धनाश्री वर्मा को बिग बॉस 19 में एंट्री का ऑफर मिला है और उन्होंने इसे स्वीकार भी कर लिया है. हालांकि अभी तक यह फाइनल नहीं हुआ है, लेकिन खबरें हैं कि मेकर्स के साथ बातचीत अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है. अगर सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही वह इस शो में एक कंटेस्टेंट के रूप में नजर आ सकती हैं.

कौन हैं धनाश्री वर्मा?

धनाश्री वर्मा एक डांसर, कोरियोग्राफर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं, जिन्होंने क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद भी अपनी पहचान बनाए रखी है. अगर वह शो में आती हैं, तो यह सीजन पहले से कहीं ज्यादा दिलचस्प हो सकता है.

वहीं, सोशल मीडिया पर फैंस ने भी इस अपडेट को लेकर उत्साह जताया है. कई यूजर्स ने कमेंट कर लिखा कि वो शो के लिए बेहद एक्साइटेड हैं और कुछ ने मजाक में कहा कि क्या चहल वाइल्ड कार्ड बनकर आएंगे? फिलहाल, शो के प्रीमियर की तारीख तय नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि अगस्त के आखिरी हफ्ते में बिग बॉस 19 ऑनएयर हो सकता है.

Featured Video Of The Day
Jantar Mantar Protest: SSC Exam पर क्या है छात्रों का दर्द, समझे Neetu Ma'am से | SSC Protest