बिग बॉस 19 की नीलम गिरी का नए साल पर धमाका, खेसारी लाल यादव के साथ आया नया गाना, फैंस बोले- रिकॉर्ड ब्रेकिंग

बिग बॉस 19 में चर्चा में रहीं एक्ट्रेस नीलम गिरी का खेसारी लाल यादव के साथ नया गाना 'बुलबुल' रिलीज हो गया है, जिसमें भोजपुरी सुपरस्टार के साथ उनकी रोमांटिक कैमेस्ट्री फैंस का दिल जीत रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बिग बॉस 19 में नजर आई थीं भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी

भोजपुरी के जाने माने सिंगर खेसारी लाल यादव ने फैंस को 2 जनवरी की सुबह तोहफा दे दिया है, क्योंकि उनका बहुप्रतीक्षित गाना 'बुलबुल' रिलीज हो चुका है. सोशल मीडिया का तापमान बढ़ाने के लिए खेसारी लाल यादव के साथ गाने में नीलम गिरी बुलबुल बन खेसारी का दिल चुरा रही हैं. तो चलिए जानते हैं कि खेसारी के नए गाने में क्या खास है. खेसारी लाल यादव ने साल 2026 का पहला गाना 'बुलबुल' रिलीज कर दिया है. लव रोमांटिक सॉन्ग में खेसारी नीलम गिरी के प्यार में दीवाने दिख रहे हैं और उन्हें अपनी बुलबुल बता रहे हैं.

बिग बॉस 19 की नीलम गिरी की खेसारी लाल यादव के साथ जोड़ी

खेसारी का कहना है कि उनकी बुलबुल को घास चुभ सकती है क्योंकि वे इतनी ज्यादा कोमल हैं. गाने में नीलम गिरी की अदाएं भी जबरदस्त हैं और दोनों की केमिस्ट्री खूब जंच रही है. गाने को खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज ने मिलकर गाया है, जबकि गाने के लिरिक्स छोटू यादव ने लिखे हैं और संगीत आर्य शर्मा का है.

फैंस को पसंद आ रहा है बुलबुल गाना

सिंगर ने साल की शुरुआत ही रोमांटिक गाने से की है और उनके फैंस भी रोमांटिक गाना सुनकर बेहद खुश नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने खेसारी की तारीफ कर लिखा, "साल का पहला गाना हो तो ऐसा, बवाल पे बवाल सॉन्ग आ रहा है." एक दूसरे यूजर ने लिखा, "क्या बवाल सॉन्ग दिया है, बाबा रे. जनता पागल हो रही है. ये गाना सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाला है."

खेसारी लाल यादव और नीलम गिरी की जोड़ी को मिला प्यार

इससे पहले 'बुलबुल' सॉन्ग का टीजर और पोस्टर भी रिलीज हुआ था, जिसके बाद से ही फैंस गाने के रिलीज का इंतजार कर रहे थे. अब गाना रिलीज होते ही फैंस सोशल मीडिया पर गाने को अच्छा रिस्पांस दे रहे हैं. खबर लिखे जाने तक गाने पर 20 हजार व्यूज 1 घंटे होने से पहले आ चुके हैं. खेसारी ने बीते साल भी कई सॉन्ग रिलीज किए, जिन्हें खूब पसंद किया गया था. उनका हालिया रिलीज सॉन्ग 'वो हिलाएगी कमर न्यू ईयर में' भी साल के आखिरी दिन रिलीज किया गया था, जिसमें उनके साथ रिया शारदाना थी. ये पार्टी सॉन्ग था, जिसका म्यूजिक कैची होने के साथ लिरिक्स भी हटकर थे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | देश में फैली कट्टरता पर लगेगी लगाम? | Hindus | Muslims | Mic On Hai