Bigg Boss 19: ममता कुलकर्णी समेत ये सेलेब्स बन सकते हैं कंटेस्टेंट, सलमान ही नहीं ये 3 भी होस्ट करेंगे शो

विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 19वें सीजन (Bigg Boss 19) के लिए वापस आने वाला है. लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, आगामी सीजन पांच महीने तक टेलीकास्ट होगा, जो इसे बिग बॉस के इतिहास का सबसे लंबा सीजन बना देगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Bigg Boss 19: सलमान खान के साथ ये तीन लोग होस्ट के तौर पर आएंगे नजर
नई दिल्ली:

विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 19वें सीजन (Bigg Boss 19) के लिए वापस आने वाला है. लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, आगामी सीजन पांच महीने तक टेलीकास्ट होगा, जो इसे बिग बॉस के इतिहास का सबसे लंबा सीजन बना देगा. हालांकि सलमान खान ने तीन महीने के लिए कॉन्टैक्ट पर साइन किए हैं और अंतिम दो महीनों के एपिसोड अनिल कपूर, फराह खान और करण जौहर द्वारा होस्ट किए जाएंगे. इन तीनों ने पहले भी बिग बॉस की मेजबानी की है. सलमान फिर ग्रैंड फिनाले के लिए वापस आएंगे.

इंडियन एक्सप्रेस स्क्रीन की खबर के मुताबिक एक सूत्र ने बताया, "हर साल की तरह, निर्माता विशेष होस्ट के रूप में अलग-अलग हस्तियों को लाने की योजना बना रहे हैं. सलमान के तीन महीने का कार्यकाल पूरा करने के बाद, निर्माता फराह खान, करण जौहर और अनिल कपूर को होस्ट के रूप में लाएंगे."

बिग बॉस 19 के एपिसोड सबसे पहले JioHotstar पर स्ट्रीम होंगे

सूत्र ने कहा कि शो अगस्त के आखिरी वीकेंड में शुरू होने वाला है और कलर्स पर प्रसारित होने से पहले एपिसोड पहले JioHotstar पर स्ट्रीम होगा. "निर्माता इस सीजन को डिजिटल-फर्स्ट प्रॉपर्टी के रूप में बना रहे हैं. इसका मतलब है कि शो टीवी और ओटीटी पर एक साथ चलेगा; हालांकि, नए एपिसोड पहले जियोहॉटस्टार पर आएंगे और डेढ़ घंटे बाद, वही एपिसोड कलर्स टीवी पर दिखाई देगा".

Advertisement

ये हो सकते हैं कंटेस्टेंट्स

बिग बॉस 19 के लिए जिन प्रतियोगियों से संपर्क किया गया है, उनमें कई सेलेब्रिटी और इंफ्लूएंसर शामिल हैं. इनमें गौतमी कपूर, धीरज धूपर, अलीशा पंवार, मुनमुन दत्ता, अनीता हसनंदानी, खुशी दुबे, गौरव तनेजा, अपूर्व मुखीजा, चिंकी मिंकी, पूरव झा, कृष्णा श्रॉफ, मिस्टर फैसू, कनिका मान, राज कुंद्रा, डेजी शाह, अर्शिफा खान, तनुश्री दत्ता, शरद मल्होत्रा, ममता कुलकर्णी, पारस कलनावत, मिकी मेकओवर, लता सबरवाल और आशीष विद्यार्थी शामिल हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Himachal Landslide: सियाठी गांव तबाह, 225 मकान ज़मींदोज़, मंडी के हालात पर NDTV Ground Report
Topics mentioned in this article